Advertisement

सुहाना खान संग डेब्यू करने जा रहीं खुशी कपूर, पिता बोनी कपूर ने किया रिएक्ट

BFF विद वोग नाम के शो में खुशी कपूर ने होस्ट नेहा धूपिया संग बातचीत में कहा था कि उन्हें यकीन है कि करण जौहर उन्हें लॉन्च करेंगे. लेकिन उनके पहले को-स्टार का चुनाव करना उनके पिता की जिम्मेदारी है. खुशी कपूर की बड़ी बहन जाह्नवी कपूर को करण जौहर ने लॉन्च किया था. 

सुहाना खान, खुशी कपूर सुहाना खान, खुशी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST
  • सुहाना संग डेब्यू कर रही है खुशी कपूर
  • अगस्त्य नंदा भी होंगे साथ
  • जोया कपूर की फिल्म में करेंगे काम

कई दिनों से खबर आ रही है कि श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. बताया जा रहा है कि खुशी, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ डेब्यू करेंगी. यह तीनों जोया अख्तर की फिल्म में काम करने वाले हैं. अब इसे लेकर खुशी कपूर के पिता और प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

बोनी कपूर ने दिया रिएक्शन

एक लीडिंग डेली से बात करते हुए बोनी कपूर ने कहा, 'मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता. मुझे नहीं पता कि आप किस बारे में बात कर रहे हैं.' मालूम हो कि इसी साल जनवरी में एक इंटरव्यू के दौरान बोनी कपूर ने कहा था कि वे खुशी को खुद लॉन्च नहीं करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि खुश को बॉलीवुड डेब्यू कब करना है, वह उनका निजी फैसला होगा.

खुशी कपूर ने ली बाथरूम सेल्फी, आलिया-शनाया ने किया ये कॉमेंट

खुद बेटी को लॉन्च नहीं करेंगे बोनी

बोनी के मुताबिक, 'मेरे पास रिसोर्स है, लेकिन मैं चाहता हूं कि कोई और उसे लॉन्च करे क्योंकि मैं उसका पिता हूं और एक इंसान घुल-मिल जाता है. एक फिल्मकार के तौर पर आप ऐसा नहीं कर सकते हैं और ना ही एक एक्टर के तौर पर ऐसा कर सकते हैं. वहीं खुशी के एक बड़े डायरेक्टर से लॉन्च होने की बात का हिंट भी बोनी कपूर ने दिया था. उन्होंने कहा था, 'मैं चाहता हूं खुशी अपना निर्णय खुद ले. वो एक ऐसे डायरेक्टर द्वारा लॉन्च होगी जिसका मैं सम्मान करता हूं और इसे लेकर मैं सुरक्षित महसूस करता हूं.'  

Advertisement

शख्स ने खुशी कपूर को बोला जाह्नवी, स्टार किड ने दिया ऐसा रिएक्शन

ये होगा जोया का प्रोजेक्ट 

वैसे पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो जोया अख्तर के आर्ची कॉमिक्स का हिंदी अडाप्टेशन बना सकती हैं. इसी से सुहाना, खुशी और अगस्त्य को लॉन्च किया जाएगा. यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा. नेटफ्लिक्स पर पहले से ही आर्ची कॉमिक्स पर आधारित शो रिवरडेल आता है, जिसके इंटरनेशनल राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं. 

BFF विद वोग नाम के शो में खुशी कपूर ने होस्ट नेहा धूपिया संग बातचीत में कहा था कि उन्हें यकीन है कि करण जौहर उन्हें लॉन्च करेंगे. लेकिन उनके पहले को-स्टार का चुनाव करना उनके पिता की जिम्मेदारी है. खुशी कपूर की बड़ी बहन जाह्नवी कपूर को करण जौहर ने लॉन्च किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement