Advertisement

व्हाइट बिकिनी में Kiara Advani ने फ्लॉन्ट किया फिगर, मालदीव में कुछ ऐसे किया एंजॉय

बॉलीवुड से फिलहाल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिश्ते की बात सोशल मीडिया पर छाई रहती है, साथ में दोनों को कई बार स्पॉट किया गया है. हाल ही में कियारा आडवाणी ने अपने मालदीव वेकेशन से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फैंस सिद्धार्थ मल्होत्रा को ढूंढ रहे हैं.

कियारा आडवाणी ने शेयर की मालदीव वैकेशन की वीडियो, फैंस ने पूछा सिद्धार्थ मल्होत्रा कहा हैं कियारा आडवाणी ने शेयर की मालदीव वैकेशन की वीडियो, फैंस ने पूछा सिद्धार्थ मल्होत्रा कहा हैं
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST
  • मालदीव वेकेशन से कियारा का वीडियो
  • वीडियो में फैंस ने खोजा सिद्धार्थ को

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हाल ही में रूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मालदीव से अपना वेकेशन मना कर लौटी हैं. इस वेकेशन से कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है. जिसमें मालदीव वेकेशन की कई यादें झलक रही हैं. वीडियो में कियारा समुंद्र किनारे भागती हुई, यॉट पर बैठे पोज देते हुए नजर आ रही है. 

वीडियो पर फैंस ने पूछा सिद्धार्थ कहा हैं 

Advertisement

 वीड‍ियो में कियारा आडवाणी, व्हाइट ब‍िक‍िनी पहने समंदर किनारे दौड़ती दिखाई दीं. इस लॉन्ग शॉट में एक्ट्रेस अपने गीले बालों को लहराते और फिगर फ्लॉट करती नजर आईं. सोशल मीडिया पर कियारा अपनी तस्वीरों, वीडियो के अलावा, कियारा अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. कियारा की इस वीडियो में भी फैंस सिद्धार्थ मल्होत्रा को ही खोज रहे हैं. एक फैन ने कमेंट कर कियारा से पूछ ही लिया कि सिद्धार्थ कहा है. दूसरे फैन ने दावा किया कि वहां स‍िद्धार्थ के फुटप्रिंट्स हैं, तीसरे ने लिखा क्या आपने सिद्धार्थ के साथ एंजॉय किया. 

Nitish Bharadwaj Separated From Wife: 'तलाक मौत से ज्यादा दर्दनाक', 12 साल बाद टूटी शादी पर बोले 'महाभारत के कृष्ण'

सिद्धार्थ के जन्मदिन पर की रोमांटिक तस्वीर शेयर

हाल ही में कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ के जन्मदिन पर शेरशाह मूवी से रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें विश किया और हार्ट इमोजी के साथ लिखा हैप्पी बर्थडे टू माय डियरेस्ट वन. बता दें कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को अक्सर साथ में स्पॉट किया गया है. दोनों के रिश्ते में होने के चर्चे सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.

Advertisement

Sonu Sood ने यूजर के घर लगवाया बिजली का मीटर, बोले- नहीं सोचा था एक दिन मुझे...

साथ में की हुई पहली फिल्म हुई हिट

दोनों लव बर्डस सिद्धार्थ और कियारा ने पहली बार 2021 की फिल्म शेरशाह में एक साथ काम किया था इस फिल्म को दर्शको द्वारा खूब पसंद किया गया. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बायोपिक में कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभाई, वहीं कियारा ने उनकी मंगेतर डिंपल चीमा की भूमिका निभाई थी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement