Advertisement

Don 3 में कियारा आडवाणी की एंट्री, रणवीर सिंह संग पहली बार बनेगी जोड़ी, फैंस एक्साइटेड

फिल्म डॉन 3 में कियारा आडवाणी की कास्टिंग को लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. लोग एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं. मूवी में रणवीर सिंह के साथ उनकी  फ्रेश पेयरिंग देखना वाकई में मजेदार होने वाला है. डॉन 3 के साथ एक्शन मूवी में उनकी धांसू एंट्री हो गई है. फैंस का मानना है कियारा खुद को ऑल राउंडर साबित करेंगी. इस जोनर में भी वो फैंस का दिल जीत लेंगी.

रणवीर सिंह-कियारा आडवाणी रणवीर सिंह-कियारा आडवाणी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

सुपरहिट फ्रेंचाइजी डॉन 3 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. रणवीर सिंह स्टारर मूवी की लीडिंग लेडी का खुलासा हो गया है. खूबसूरत कियारा आडवाणी की कास्टिंग को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है.

डॉन यूनिवर्स में कियारा की एंट्री

सोमवार को डॉन 3 को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट को टीज किया गया था. तभी से फैंस के बीच हलचल थी मूवी में कियारा की एंट्री कंफर्म होने वाली है. फैंस का अनुमान बिल्कुल सही निकला है. कियारा की कास्टिंग को लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. लोग एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं. मूवी में रणवीर सिंह के साथ उनकी  फ्रेश पेयरिंग देखना वाकई में मजेदार होने वाला है. 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, डायरेक्टर फरहान अख्तर को रोल के लिए कियारा परफेक्ट लगीं. ये पहली बार होगा जब रणवीर सिंह संग वो दिखेंगी. कियारा भी इस ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं. अभी तक फैंस ने कियारा को रोमांटिक, इंटेंस और कॉमिक जोनर में देखा है. अब डॉन 3 के साथ एक्शन मूवी में उनकी धांसू एंट्री हो गई है. फैंस का मानना है कियारा खुद को ऑल राउंडर साबित करेंगी. इस जोनर में भी वो फैंस का दिल जीत लेंगी.

कियारा ने किया प्रियंका को रिप्लेस

मालूम हो, डॉन 3 की कास्टिंग नए सिरे से की गई है. रणवीर सिंह ने शाहरुख खान को रिप्लेस किया है. वहीं अब कियारा आडवाणी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की जगह ली है. क्राइम थ्रिलर में कियारा रोमा के किरदार को प्ले करेंगी. फरहान अख्तर की ये फ्रेंचाइजी अमिताभ बच्चन की क्लासिक ब्लॉकबस्टर डॉन (1978) की रीमेक है. इसके पहले दो पार्ट में शाहरुख ने डॉन का किरदार निभाया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉन 3 की स्किप्ट पर शाहरुख खान सहमत नहीं हुए थे. उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया था. तब जाकर मेकर्स ने रणवीर सिंह को कास्ट किया. उम्मीद है ये फिल्म 2025 में रिलीज होगी.

Advertisement

आपको क्या लगता है प्रियंका चोपड़ा को रिप्लेस कर कियारा पर्दे पर उनके निभाए गए किरदार के साथ जस्टिस कर पाएंगी?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement