Advertisement

बॉलीवुड की हिट मशीन बनी कियारा, सक्सेस एंजॉय करने का नहीं टाइम

कियारा आडवाणी बैक-टू-बैट सक्सेसफुल फिल्मों को एंजॉय कर रही हैं. कियारा का मानना है कि उनके करियर को सबसे ज्यादा पहचान हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया से मिली है. इस फिल्म से उनके कॉन्फिडेंस को भी काफी बूस्ट मिला है.

Kiara Advani Kiara Advani
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST
  • कियारा ने दी लगातार हिट फिल्में
  • जुग जुग जि‍यो फिल्म से काफी उम्मीदें
  • करियर के पीक पर कियारा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, इस वक्त लगातार हिट फिल्में देकर अपने करियर के पीक पर हैं. एक्ट्रेस का मानना है कि उनकी आने वाली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म "जुगजुग जि‍यो" के साथ बॉक्स ऑफिस पर उनका सुनहरा प्रदर्शन जारी रहेगा. "कबीर सिंह", "गुड न्यूज़" से लेकर उनकी पिछली रिलीज़ "भूल भुलैया 2" तक, एक्ट्रेस के टैलेंट का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बोलबाला रहा है. सभी फिल्मों ने बेहतरीन कमाई की है, वहीं कियारा इस जेनरेशन की नंबर 1 स्टार बनती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

करियर के पीक पर कियारा

कियारा के मुताबिक उनकी करियर को सबसे ज्यादा बूस्ट हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया से मिला है. इस फिल्म से उनके कॉन्फिडेंस को भी काफी बूस्ट मिला है. कियारा ने कहा- "जब आप किसी फिल्म पर लंबे समय तक काम करते हैं, और दर्शक इस तरह का प्यार देते हैं, तो यह सबसे ज्यादा सैटिस्फैक्ट्री और प्रेरक होता है. यहां तक ​​कि दर्शकों के बड़े नंबर्स में आपकी फिल्म देखने आते देखना ही अपने आप में उत्साहजनक संकेत है. यह सक्सेस आपको अंदर तक कॉन्फिडेंस से भर देती है, वहीं और आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है. इस सक्सेस ने मुझे और ज्यादा पॉवरफुल बनाया है.'

Virat Kohli संग वेकेशन के बाद वर्क मोड में Anushka Sharma, Chakda Express की शूटिंग की शुरु
 

इससे पहले कि कियारा भूल भुलैया 2 की सक्सेस का जश्न मना पातीं, उन्हें सीधा जुग जुग जीयो के प्रमोशंस में बिजी होना पड़ा. कियारा ने कहा - "मेरे पास सफलता के बारे में सोचने का समय नहीं था. मेरी हर हिट के बाद, मैं लगभग तुरंत काम पर कूद गई हूं. मैंने अभी तक कभी भी आराम से बैठकर किसी भी फिल्म की सफलता का जश्न नहीं मनाया, काम हमेशा आता रहा है और मैं इसका आनंद लेती हूं. जब इतना प्यार और काम होता है, तो वो ही मेरे लिए सेलिब्रेशन की तरह होता है."

Advertisement

 

Nikamma Box Office Day 2: वीकेंड पर भी नहीं हुई 'निकम्मा' की कमाई, शिल्पा शेट्टी की फिल्म को नहीं मिले रहे दर्शक
 

बेस्ट ओपनिंग साबित होगी जुग जुग जि‍यो

वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर स्टारर 'जुग जुग जि‍यो' फिल्म शुक्रवार को थियेटर्स में रिलीज होगी. कियारा ने कहा कि वह फिल्म कैसा परफॉर्मेंस करेगी इस बात का प्रेशर नहीं लेती हैं, लेकिन उम्मीद करती हैं कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती रहेंगी. कियारा ने कहा- "मैं बस हिट फिल्में देना चाहती हूं. मूवी बनाना एक बिजनेस है, जिसमें प्रोड्यूसर्स का बहुत सारा पैसा लगता है. वरुण और मैं इसे इन्वेस्टमेंट बनाने के लिए प्रमोट कर रहे हैं. जिससे हम व्यूवर्स को एक बेहतर ओपनिंग और सैटर्डे दे सकें. एक ऐसा वीकेंड जिसे वो बेहतर तरीके से एंजॉय कर सकें. मैं अपने लिए बस उम्मीद करती हूं  कि मैं बॉक्स ऑफिस पर लगातार बनी रहूं और इसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहना चाहती हूं."

कियारा ने बताया कि "जुग जुग जि‍यो" पहली फिल्म थी, जिसे उन्होंने कोरोना पैनडेमिक के दौरान साइन किया था. एक्ट्रेस को लगा कि ये फिल्म इतने कठिन समय में धूप की किरण की तरह खिलेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement