Advertisement

नेपोटिज्म पर बोलीं कियारा, जब सबने रिजेक्ट किया तब करण जौहर ने दिया काम

कियारा कहती हैं कि भले करण को स्टार किड्स को लॉन्च करने और उनके करियर को आगे बढ़ाने के लिये क्रिटिसाइज किया जाता है. पर करण उन्हें तब सपोर्ट किया, जब हर कोई उन्हें रिजेक्ट कर रहा था.

कियारा आडवाणी, करण जौहर कियारा आडवाणी, करण जौहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST
  • करण ने कियारा को किया सपोर्ट
  • एक्ट्रेस ने मनीष मल्होत्रा की भी की तारीफ

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) के प्रमोशन में बिजी हैं. भूल भुलैया 2 के बाद कियारा करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म जुग जुग जियो में नजर आने वाली हैं. फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन उससे पहले कियारा ने करण की तारीफ में खुल कर बात की है. इसके अलावा उन्होंने करण पर लगने वाले नेपोटिज्म आरापों पर भी बोला है. 

Advertisement

कियारा ने की करण की तारीफ
करण जौहर बॉलीवुड में स्टार किड्स को लॉन्च करने के लिये जाने जाते हैं. इसलिये उन पर हमेशा से नेपोटिज्म फैलाने का आरोप भी लगता आया है. पर करण जो भी करते हैं डंके की चोट पर करते हैं. उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि बाकी लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं. वहीं अब कियारा ने भी करण के सपोर्ट में अपनी राय रखी है. 

कियारा कहती हैं कि भले करण को स्टार किड्स को लॉन्च करने और उनके करियर को आगे बढ़ाने के लिये क्रिटिसाइज किया जाता है. पर करण उन्हें तब सपोर्ट किया, जब हर कोई उन्हें रिजेक्ट कर रहा था. करण के साथ-साथ कियारा ने मनीष मल्होत्रा की भी तारीफ की है. वो कहती हैं कि इन दोनों ही ने उन पर तब भरोसा जताया, जब कोई नहीं करना चाहता था. 

Advertisement

Jug Jugg Jeeyo का पोस्टर रिलीज, वरुण धवन-कियारा से ज्यादा शानदार नीतू कपूर का लुक

इंटरव्यू में आगे बात करते हुए कियारा कहती हैं कि ये लोग इंडस्ट्री के सक्सेसफुल लोग हैं. पर ये लोग मेरे पास इसलिये नहीं आये, क्योंकि मैं सक्सेसपुल एक्ट्रेस थी. कियारा आगे बताती हैं कि करियर के शुरुआती दौर मैं किसी तरह करण से मिलने में सफल हुई. इसके बाद 2018 में उन्होंने मुझे पहली बार लस्ट स्टोरीज में काम करने का मौका दिया. एक्ट्रेस का कहना है, इन्होंने मुझे तब भरोसा किया, जब उन्हें जानें-मानें चेहरों पर भरोसा करना था. 

शादी से पहले Farah Khan की पार्टी में किसके नाम का सिंदूर लगाकर पहुंचीं Aishwarya Rai? खुला राज

एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि लोग नेपोटिज्म के लिये उनसे नफरत करते हैं. पर मुझे पता है कि इन्होंने मुझे तब लिया जब मैं कुछ नहीं थी. उम्मीद है कि कियारा की बातें सुनने के बाद करण जौहर को लेकर लोगों के कई भ्रम दूर हो गये होंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement