Advertisement

बचपन में Juhi Chawla से मिल चुकी हैं Kiara Advani, उनके बच्चों संग किया है डांस

कियारा आडवाणी अपनी पर्सनल लाइफ में कई सारे बॉलावुड स्टार्स संग काफी समय से कनेक्टेड रही हैं. वे जॉय मुखर्जी और आशोक कुमार की फैमिली की करीबी रही हैं. अब एक्ट्रेस ने बताया है कि वे जूही चावला को बचपन से जानती हैं और कई सारी पार्टीज में मिली हैं. एक इंटरव्यू में वे जूही की तारीफ करती नजर आईं.

कियारा आडवाणी, जूही चावला कियारा आडवाणी, जूही चावला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST
  • कियारा आडवाणी का जूही संग है कनेक्शन
  • जूही की बेटियों को भी बचपन से जानती हैं कियारा

कियारा आडवाणी बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ समय के अंदर ही फैंस की पसंद बन गई हैं. अभी उन्होंने बहुत सारे प्रोजेक्ट्स में काम नहीं किया है मगर उन्होंने अपनी एक्टिंग को तो साबित कर के दिखा दिया है. कबीर सिंह और लस्ट स्टोरीज जैसी मूवीज में उनकी एक्टिंग की बहुत तारीफ हुई. एक्ट्रेस अपने लुक्स से भी फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं. एक्ट्रेस को बॉलीवुड में काम शुरू किए अभी 5-6 साल ही हुए हैं मगर इसके बावजूद भी एक्ट्रेस का ताल्लुक बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी समय से है. वे आशोक कुमार और जॉय मुखर्जी की फैमिली से कनेक्टेड हैं. अब एक्ट्रेस ने बताया है कि वे जूही चावला को भी बचपन से जानती हैं. 

Advertisement

चैट शो में कियारा ने खोला राज

कियारा आडवाणी ने भले ही अपने दम पर इंडस्ट्री में जगह बनाई है और लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं मगर एक्ट्रेस का कनेक्शन बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ बहुत पुराना है. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक चैट शो में बताया कि उनके पैरेंट्स का बॉलीवुड स्टार्स संग पुराना याराना रहा है. इस कड़ी में नया नाम जूही चावला का जुड़ गया है. कियारा के पिता और बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस जूही चावला बचपन के दोस्त रहे हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि और भी ऐसे सितारे हैं जो उनकी फैमिली के करीबी हैं मगर कियारा सिर्फ जूही चावला से ही मिल पाईं.  

Pathaan के सेट से लीक हुआ Deepika Padukone का बिकिनी लुक, आपने देखा?

जूही के बारे में बात करते हुए कियारा आडवाणी ने कहा कि जूही चावला उस समय टॉप की एक्ट्रेस थीं मगर इसके बावजूद भी उनसे मिलकर कियारा को ऐसा कभी भी नहीं लगा कि वे इतनी बड़ी स्टार हैं. वो उनके पैरेंट्स के अन्य दोस्तों की तरह ही थीं. वे अक्सर बार्थडे पार्टीज में मिला करती थीं. कियारा उस समय जूही के बच्चों संग डांस किया करती थीं और उन्हें कोरियोग्राफ भी करती थीं.

Advertisement

सर्जरी के 10 दिन बाद Sapna Choudhary ने दी स्टेज परफॉर्मेंस, बोलीं- नहीं आती तो केस हो जाता

सिद्धार्थ संग अफेयर की अफवाह

बता दें कि एक्ट्रेस इनदिनों बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा संग अफेयर को लेकर चर्चा में हैं. ऐसी अपवाहें हैं कि दोनों का सीरियस वाला अफेयर चल रहा है. दोनों को कई मौकों पर स्पॉट भी किया गया है. वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा की अपकमिंग फिल्म जुग जुग जियो है जिसमें वे को-स्टार वरुण धवन संग नजर आएंगी. इसके अलावा वे विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर संग फिल्म गोविंद नाम मेरा का भी हिस्सा होंगी. वे कार्तिक आर्यन संग भूल भुलैया 2 में भी नजर आएंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement