Advertisement

कियारा आडवाणी ने बताया, कहां और कब रिलीज होगी उनकी फिल्म शेरशाह

फिल्म की रिलीज डेट और उसकी डिटेल्स को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. फैन्स के इस प्रश्न का जबाव खुद फिल्म की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी नहीं दे पाईं. एक्ट्रेस कियारा को भी इस बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं है.

कियारा आडवाणी कियारा आडवाणी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

साल 2020 में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह की शूटिंग शुरू की गई थी. मगर कोरोना वायरस की वजह से इसकी शूटिंग को रोकना पड़ा. रिपोर्ट्स की मानें तो अक्टूबर 2020 को फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. मगर फिल्म की रिलीज डेट और उसकी डिटेल्स को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. फैन्स के इस प्रश्न का जबाव खुद फिल्म की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी नहीं दे पाईं.  एक्ट्रेस कियारा को भी इस बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं है. 

Advertisement

कब रिलीज होगी शेरशाह?

कियारा आडवाणी ने एक बातचीत के दौरान बताया- फिल्म की रिलीज डेट अभी जारी की जानी बाकी है और अभी तक ये भी सामने नहीं आया है कि फिल्म को किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. सब कुछ अनिश्चित है. बता दें कि कियारा को इस फिल्म की शूटिंग करते हुए बहुत अच्छा लगा. सिद्धार्थ और कियारा ने इस फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में की थी. 

देखें: आजतक LIVE TV

 

विक्रम बत्रा की इस  फिल्म की रिलीज के बारे में बात करते हुए कियारा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि- ये अनिश्चित है कि फिल्म कब रिलीज होगी और किस प्लेटफॉर्म पर रलीज होगी. मैं इन चीजो को लेकर अब कन्फ्यूज हो गई हूं. ये फिल्म बड़े पर्दे पर दिखाए जाने के लिहाज से बनाई गई थी, ये एक ऐसे शख्स की कहानी है जिसका मैं बहुत सम्मान करती हूं.  

Advertisement

निर्देशन कर रहे विष्णु वर्धन

फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन विष्णु वर्धन कर रहे हैं और इसका निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है. फिल्म को यूं तो 3 जुलाई, 2020 को रिलीज होना था मगर कोरोना वायरस की वजह से इसकी रिलीज को रोक दिया गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement