Advertisement

'अक्षय कुमार संग काम मत करो', यूजर की सलाह पर आया कियारा आडवाणी का रिएक्शन

शो में अरबाज खान, ट्रोल करने वालों के कमेंट्स सुनाते हुए कहते हैं कि लोगों ने उन्हें 'घमंडी' का टैग दिया हुआ है. इसपर कियारा ने कहा कि लोग मुझे घमंडी का टैग इसल‍िए देते हैं क्योंकि उन्होंने एक्टर्स को प्रोजक्ट्स से हाथ पीछे करते या किसी रोल को रिजेक्ट करते सुना है, और फिर वे अपने अंतिम नतीजे पर सीधे पहुंच जाते हैं.

कियारा आडवाणी कियारा आडवाणी
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 23 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST
  • अरबाज खान के शो में कियारा आडवाणी
  • दिया ट्रोल करने वालों को जवाब
  • शेरशाह में पिछली बार आईं नजर

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी हाल‍िया रिलीज फिल्म शेरशाह को मिले रहे पॉज‍िट‍िव रिस्पॉन्स के बाद कामयाबी के पंख पर सवार हैं. कियारा जल्द ही अरबाज खान के टॉक शो पिंच में नजर आने वाली हैं. शो का प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें कियारा ने ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है. 

शो में अरबाज खान, ट्रोल करने वालों के कमेंट्स सुनाते हुए कहते हैं कि लोगों ने उन्हें 'घमंडी' का टैग दिया हुआ है. इसपर कियारा ने कहा कि लोग मुझे घमंडी का टैग इसल‍िए देते हैं क्योंकि उन्होंने एक्टर्स को प्रोजक्ट्स से हाथ पीछे करते या किसी रोल को रिजेक्ट करते सुना है, और फिर वे अपने अंतिम नतीजे पर सीधे पहुंच जाते हैं. आगे कियारा ने रोल्स को रिजेक्ट करने के पीछे सफाई देते हुए  कहा 'ऐसा नहीं है, कुछ वजह तो होगी ना'. 

Advertisement

कपिल शर्मा के बच्चों का पहला रक्षाबंधन, भाई को राखी बांधते हुए दिखीं अनायरा

यूजर्स बोले अक्षय संग काम करना बंद करो 

इतना ही नहीं कियारा ने ट्रोल्स के दूसरे कमेंट्स पर भी रिप्लाई किया. एक यूजर के कमेंट के अनुसार कियारा को अक्षय कुमार की फिल्म अब और नहीं करनी चाह‍िए. इसपर एक्ट्रेस ने कहा 'हमें पता होना चाह‍िए कि हमें दूसरों के साथ कब अपनी सीमा तय कर लेनी चाह‍िए.' 

बिग बॉस में होस्ट‍िंग के साथ नए बिजनेस की शुरुआत करने जा रहे करण जौहर

कियारा ने करवाई प्लास्ट‍िक सर्जरी 

कियारा ने यूजर्स के प्लास्ट‍िक सर्जरी वाले ट्रोल पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि लोग इतना कह रहे थे कि मैंने प्लास्ट‍िक सर्जरी करवाई है, कि एक समय ऐसा आ गया था जब मुझे खुद पर शक होने लगा कि क्या मैंने ऐसा कुछ सच में किया है. इसके अलावा कियारा ने शो में और भी ट्रोल्स के मजेदार जवाब दिए हैं. पिंच का यह मजेदार एप‍िसोड जल्द ही ऑन एयर होगा.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement