Advertisement

Sidharth Malhotra के बर्थडे पर Kiara Advani ने शेयर की रोमांटिक फोटो, एक्टर को बताया खास

सिद्धार्थ मल्होत्रा के जन्मदिन पर हर एक इंसान ने उन्हें बर्थडे विशेज भेज कर उनका दिन बना दिया. पर अभी कियारा का पोस्ट आना बाकी था. देखिये देर से ही सही, लेकिन कियारा ने सिद्धार्थ के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करके सबका ध्यान खींच लिया.

कियारा अडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा अडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST
  • सिद्धार्थ के बर्थडे पर कियारा की पोस्ट
  • सिद्धार्थ के लिये लिखा ये खास शब्द

16 January 1985! यही वो स्पेशल तारीख है जब सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे टैलेंटेड स्टार ने दुनिया में जन्म लिया था. रविवार को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर उन्हें हर चाहने वाले ने बर्थडे विश किया. इस लिस्ट में कियारा अडवाणी का नाम भी शामिल है. कियारा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये सिद्धार्थ मल्होत्रा को बर्थडे की बधाई दी है. 

Advertisement

सिद्धार्थ के लिये कियारा का पोस्ट 
सिद्धार्थ मल्होत्रा के जन्मदिन पर हर एक इंसान ने उन्हें बर्थडे विशेज भेज कर उनका दिन बना दिया. पर अभी कियारा का पोस्ट आना बाकी था. देखिये देर से ही सही, लेकिन कियारा ने सिद्धार्थ के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करके सबका ध्यान खींच लिया. सिद्धार्थ मल्होत्रा के जन्मदिन पर कियारा ने उनके साथ फोटो शेयर की है. 

Human Web Series Review: ड्रग ट्रायल कैसे लेता है गरीबों की जान, मेडिकल की दुनिया का काला सच है 'ह्यूमन'

फोटो शेयर करते हुए कियारा लिखती हैं कि हप्पी बर्थडे डियरेस्ट वन. इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई है. तस्वीर में कियारा, सिद्धार्थ की गोद में बैठी दिख रही हैं. वहीं सिद्धार्थ भी उन्हें काफी प्यार से पकड़े हुए हैं. दोनों को साथ में मुस्कुराते हुए देख कर अच्छा लगा. यकीकन कियारा की इस पोस्ट ने सिर्फ फैंस को ही नहीं, बल्कि सिद्धार्थ को भी खुश कर दिया होगा. 

Advertisement

Tip Tip Barsa Pani गाने पर Rubina Dilaik का धमाकेदार डांस, स्वैग जीत लेगा दिल

'शेरशाह' मूवी से हुई रिश्ते की शुरुआत 
एक शो के दौरान कियारा अडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को अपना फेवरेट एक्टर बताया था. कियारा की विश उस वक्त पूरी हुई, जब उन्हें सिद्धार्थ के 'शेरशाह' मूवी में काम करने का मौका मिला. हांलाकि, सिद्धार्थ चाहते थे कि फिल्म कियारा की जगह कटरीना कैफ हो, लेकिन कियारा की किस्मत में ये फिल्म लिखी थी और उन्हें मिल गई. 

अब दोनों को अकसर साथ में हैंगआउट करते देखा जाता है. दोनों की अफयेर की खबरें भी उड़ती रहती है. पर सच क्या है वो ये सिर्फ ये कपल ही जानता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement