Advertisement

टॉपलेस फोटोशूट पर कियारा आडवाणी ने किया रिएक्ट, हुई थीं जमकर ट्रोल

हाल ही में कियारा आडवाणी बतौर गेस्ट बनकर अरबाज खान के शो 'पिंच' में नजर आईं. इस दौरान उन्होंने ट्रोलिंग पर खुलकर बात की. कियारा ने कहा कि मुझे तो 'पत्ता' भी नहीं कि यह कहां से कहां गया. यह डब्बू थे जो कैलेंडर के लिए फोटोशूट करते हैं. वह खुद पत्ते के कॉन्सेप्ट के साथ आए. यह शॉट काफी अलग था, ऐसे में हमें बाकियों से भी सलाह इस बारे में लेनी थी और ली भी.

कियारा आडवाणी कियारा आडवाणी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST
  • कियारा का टॉपलेस फोटोशूट हुआ था वायरल
  • एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट
  • अरबाज के शो 'पिंच' का बनीं हिस्सा

हर साल सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी कैलेंडर शूट करते हैं. फिल्म इंडस्ट्री के कई चेहरों की अद्भुत फोटोज लेते हैं. हर सेलेब्स इस फोटोशूट के लिए अलग ढंग के कपड़े और यूनीक थीम रखता है. साल 2021 में डब्बू रतनानी ने अपना कैलेंडर शूट लॉन्च किया था, जिसमें कियारा आडवाणी टॉपलेस नजर आई थीं. इनके इस फोटोशूट की काफी चर्चा हुई थी. कियारा केवल एक पत्ते को सामने रखकर कैमरे में पोज दे रही थीं, जिसके बाद एक्ट्रेस को जमकर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था. कई हफ्तों तक एक्ट्रेस सुर्खियों में रही थीं. 

Advertisement

कियारा ने किया रिएक्ट
हाल ही में कियारा आडवाणी बतौर गेस्ट बनकर अरबाज खान के शो 'पिंच' में नजर आईं. इस दौरान उन्होंने इस ट्रोलिंग पर खुलकर बात की. कियारा ने कहा कि मुझे तो 'पत्ता' भी नहीं कि यह कहां से कहां गया. यह डब्बू थे जो कैलेंडर के लिए फोटोशूट करते हैं. वह खुद पत्ते के कॉन्सेप्ट के साथ आए. यह शॉट काफी अलग था, ऐसे में हमें बाकियों से भी सलाह इस बारे में लेनी थी और ली भी. 

आपको बता दें कि पिछले साल डब्बू रतनानी के लिए फोटोशूट के दौरान कियारा ने पत्तों के पीछे टॉपलेस तस्वीर खिंचवाई थी. इस तस्वीर के बाद एक ओर जहां उनकी तारीफ हुई, तो वहीं दूसरी ओर वे खुद को ट्रोलर्स के निशाने से बचा नहीं पाईं. पत्ते वाली इस तस्वीर को लेकर जमकर मीम्स बनाए गए थे. यह पहली बार नहीं है जब कियारा किसी फोटोशूट के लिए टॉपलेस हुई हों.

Advertisement

कियारा के इस टॉपलेस फोटोशूट के बाद आने लगे मैसेज, एक्ट्रेस ने बताया

कियारा अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अनोखे फैशन सेंस के लिए भी पहचानी जाती हैं. चाहे मौका कोई भी हो, कियारा की ड्रेसिंग सेंस हमेशा से सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रही हैं. 'कबीर सिंह' में कियारा के किरदार प्रीति को जमकर सराहा गया था. इस किरदार के साथ ही कियारा नैशनल टॉप‍िक बन गई थीं. फिल्म में कियारा बेहद ही मासूम लड़की के रूप में नजर आई थीं. हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म 'शेरशाह' रिलीज हुई, जिसमें इनकी एक्टिंग काबिले-तारीफ नजर आई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement