Advertisement

Kiara Advani ने दुल्हन बनी बहन Ishita को लगाया नजर का टीका, फोटो हुई वायरल

फोटो में कियारा आडवाणी अपनी बहन इशिता आडवाणी को नजर का टीका लगाते दिख रही हैं. इशिता ने फेमस डिजाइनर सब्यसाची का बनाया ट्रेडिशनल रेड लहंगा पहना हुआ है. वहीं कियारा ने ऑरेंज और गोल्डन कलर का खूबसूरत लहंगा पहना है.

कियारा आडवाणी और उनकी बहन इशिता आडवाणी कियारा आडवाणी और उनकी बहन इशिता आडवाणी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST
  • इशिता की हुई शादी
  • कियारा ने शेयर की फोटो
  • कियारा ने बहन को लगाया नजर का टीका

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) कई दिनों से अपनी बहन इशिता आडवाणी (Ishita Advani) की शादी की तैयारियों की तस्वीरों को शेयर कर रही हैं. आडवाणी परिवार इन दिनों खुशियों से भरा हुआ है. कियारा की बहन इशिता आडवाणी की शादी हो गई है. इस शादी से अब कियारा आडवाणी ने फोटोज शेयर की है. बहन की शादी पर कियारा आडवाणी बेहद खुश तो थी हीं, साथ ही उन्होंने बहन को नजर से बचाने का इंतजाम भी किया था.

Advertisement

कियारा ने बहन को लगाया नजर का टीका

फोटो में कियारा आडवाणी अपनी बहन इशिता आडवाणी (Kiara Advani Sister Ishita Wedding) को नजर का टीका लगाते दिख रही हैं. इशिता ने फेमस डिजाइनर सब्यसाची का बनाया ट्रेडिशनल रेड लहंगा पहना हुआ है. वहीं कियारा ने ऑरेंज और गोल्डन कलर का खूबसूरत लहंगा पहना है. जूलरी और मेकअप में दोनों बहनें गजब लग रही हैं. कियारा ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'नजर ना लगे.'

Kangana Ranaut के लॉक अप से कितनी अलग है असली जेल? Munawar Faruqui ने बताया क्या है सबसे मुश्किल

इसके साथ कियारा आडवाणी (Kiara Advani Instagram Story) ने दो और फोटोज को शेयर की है. इसमें से एक फोटो में वह अपनी बहन के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी में कियारा अपने लुक की झलक देती नजर आ रही हैं. दोनों बहनें इन फोटोज में बेहद सुंदर लग रही हैं. इशिता आडवाणी ने अपने मंगेतर करम विवान से शादी की है.

Advertisement

शॉर्ट ड्रेस में Janhvi Kapoor ने बिखेरा हुस्न का जलवा, दिलकश अंदाज ने फैंस को किया 'मदहोश'

पिछले हफ्ते कियारा ने बहन की Bachelorette पार्टी की फोटोज शेयर की थीं. इसके अलावा इशिता आडवाणी के संगीत में नाचतीं कियारा की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. कियारा आडवाणी के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह फिल्म जुग जुग जियो (Jug Jugg Jeeyo) में काम कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, अनिल कपूर, नीतू कपूर और प्राजक्ता कोली नजर आएंगे. इसके अलावा कियारा फिल्म भूल भुलैया 2 में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और तब्बू हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement