Advertisement

इंदू की जवानी का नया गाना रिलीज, फुल ऑन पार्टी मोड में दिखीं कियारा आडवाणी

इंदू की जवानी का नया गाना हसीना पागल दीवानी रिलीज कर दिया गया है. गाने में कियारा एकदम पार्टी मोड में नजर आ रही हैं और जिस अंदाज में वे डांस कर रही हैं, फैन्स का उन से नजर उठाना भी मुश्किल है.

इंदू की जवानी का पोस्टर इंदू की जवानी का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म  इंदू की दीवानी को लेकर जबरदस्त बज बनता दिख रहा है. गाजियाबाद की लड़की बनी कियारा को उस फिल्म में एक्टिंग करते देखने के लिए हर कोई उत्साहित नजर आ रहा है. अब उसी उत्सुकता को और ज्यादा बढ़ाने के लिए मेकर्स ने फिल्म का एक गाना रिलीज कर दिया है. इस समय सोशल मीडिया पर कियारा का जलवा ट्रेंड कर रहा है.

Advertisement

इंदू की जवानी का नया गाना

इंदू की जवानी का नया गाना हसीना पागल दीवानी रिलीज कर दिया गया है. गाने में कियारा एकदम पार्टी मोड में नजर आ रही हैं और जिस अंदाज में वे डांस कर रही हैं, फैन्स का उन से नजर उठाना भी मुश्किल है. गाने को मीका सिंह ने अपनी आवाज दी है. इस गाने को सावन में लग गई आग की तर्ज पर ही बनाया गया है. गाने को सावन में लग गई आग का न्यू वर्जन बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर कियारा का ये गाना जिस तरह से ट्रेंड कर गया है उसे देख तो यही कहा जा सकता है कि फैन्स की तरफ से इस गाने को पास कर दिया गया है.

गाने में कियारा बाराती स्टाइल भी में भी डांस करती दिख रही हैं. नीले रंग के लहंगे में वे जंच भी रही हैं और उनका डांस भी निखरकर सामने आ रहा है. गाने के बैकग्राउंड को देख लग रहा है कि फिल्म के अंदर शादी के सीन दिखाए गए हैं और ये गाना भी उसी शादी के लिए शूट किया गया है. गाने में कियारा संग आदित्य सील भी जमकर थिरक रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है.

Advertisement

गाजियाबाद की लड़की बनीं कियारा

मालूम हो कि कुछ समय  पहले मेकर्स ने इंदू की जवानी का टीजर रिलीज किया था. टीजर में कियारा खुद को गाजियाबाद की लड़की बता रही थीं. उनका सिर्फ इतना कहना ही फैन्स को काफी एक्साइटेड कर गया था. प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा गया था- मैं तो टाइम पर आ जाउंगी, डेट के लिए आप लेट मत होना. अभी तक फिल्म  की रिलीज डेट तो नहीं बताई गई है,लेकिन ऐसी खबरें हैं कि फिल्म को अक्टूबर में रिलीज किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement