Advertisement

हिंदी भाषा पर अजय देवगन संग हुई ट्विटर वॉर पर किच्चा सुदीप का रिएक्शन, बोले- ईगो की बात नहीं थी

हिंदी भाषा को लेकर पिछले दिनों विवाद हुआ था. किच्चा सुदीप ने हिंदी के राष्ट्रभाषा होने पर सवाल उठाए थे. जिसके जवाब में अजय देवगन ने रिएक्ट किया था. अजय देवगन संग हुई ट्विटर वॉर पर अब किच्चा सुदीप का जवाब आया है.

अजय देवगन-किच्चा सुदीप अजय देवगन-किच्चा सुदीप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST
  • साउथ स्टार हैं किच्चा सुदीप
  • हिंदी भाषा को लेकर छेड़ी थी जंग
  • अजय संग हुई थी बहस

पिछले दिनों हिंदी भाषा को लेकर चले साउथ और नॉर्थ इंडस्ट्री का विवाद तो आपको याद ही होगा. किच्चा सुदीप ने हिंदी के राष्ट्रभाषा होने पर सवाल उठाए थे. जिसके जवाब में अजय देवगन का रिएक्शन आया था. दोनों के बीच ट्विटर वॉर छिड़ा था. अब इस विवाद पर साउथ स्टार किच्चा सुदीप का रिएक्शन आया है.

किच्चा सुदीप का रिएक्शन

Advertisement

बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में किच्चा सुदीप ने कहा- अजय सर और  मैं इंडस्ट्री के दो अलग अलग शख्स हैं. वे मुझसे ज्यादा देखे जाते हैं. हम मैच्योर हैं, समझते हैं क्या चीज क्या है. हम ब्लैक और व्हाइट के बारे में बात कर रहे थे. और हम ग्रे के साथ सेटल डाउन नहीं होना चाहते. काफी सारे लोगों ने इस पर रिएक्ट किया लेकिन किसी ने हमें टैग नहीं किया. वे बस टॉपिक चाहते थे, उन्होंने इसे हर जगह पॉलिटिकली लिया. और ये ही एक ऐसा जोन है जहां से  हम दोनों ही ताल्लुक नहीं रखते हैं.

KK की मौत पर सवाल: बंद AC, ऑडिटोरियम में उमड़ी भीड़, सिंगर का हाल बुरा, चलता रहा इवेंट

उन्होंने  मुझसे एक सवाल किया और मैंने उसकी इज्जत की.  फिर मैं जवाब चाहता था. हालांकि वो हिंदी में आया. मैं हिंदी समझता हूं लेकिन मैंने इंग्लिश में जवाब दिया ताकि सब समझ सके, जो मैं कहना चाहता हूं वो लोग समझ सके. अजय सर ने इस पूरी चीज को अलग संदर्भ में लिया लेकिन ये फेयर है. लेकिन मुझे भी पॉइंट रखना था..ये ईगो के बारे में नहीं था. अगर मैं प्रोवोक करना चाहता या एरोगेंट होता, तो अपने पहले ट्वीट में ही एरोगेंट होता. मैं तीसरे ट्वीट के लिए इंतजार नहीं करता. लेकिन क्या होता अगर मैं कन्नड़ में लिखता? ये ईमानदारी से कही गई बात है, जो मुझे लगता है उन्होंने भी इसको समझा.

Advertisement

Urfi Javed का किसने किया ऐसा हाल, चूहा देखकर बोलीं- मैं यहां से भाग जाऊंगी

किच्चा सुदीप ने क्या कहा था?
अप्रैल में एक इवेंट में किच्चा सुदीप ने कहा था कि पैन इंडिया फिल्में कन्नड़ में बन रही हैं. मैं इसे थोड़ा करेक्ट करना चाहूंगी कि हिंदी अब मातृभाषा नहीं रह गई है. आज हम पैन  इंडिया फिल्में कर रहे हैं. वहीं बॉलीवुड फिल्में सक्सेस के लिए संघर्ष कर रही है. किच्चा सुदीप का ये बयान केजीएफ  2  और  आरआरआर की सक्सेस के बाद आया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement