Advertisement

सिंगापुर में बहन संग वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं Kim Sharma, बिकिनी में शेयर कीं फोटोज

किम शर्मा इस समय सिंगापुर में हैं. एक्ट्रेस ने खुद की टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए वन ऑफ शोल्डर बिकिनी में फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह बहन संग नजर आ रही हैं. किम की बहन का नाम कोनिका शर्मा है.

किम शर्मा किम शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST
  • बहन का सेलिब्रेट किया बर्थडे
  • सिंगापुर से शेयर कीं बिकिनी में फोटोज
  • लिएंडर पेस को कर रही हैं डेट

बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा कुछ समय पहले सुर्खियों में आई थीं. दरअसल, इन्होंने इंस्टाग्राम पर टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस संग अपना रिलेशनशिप कन्फर्म किया था. अब एक बार फिर किम न्यूड हेडलाइन्स में शुमार हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बहन संग कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह मल्टी कलर बिकिनी में नजर आ रही हैं. किम की टोन्ड बॉडी पर फैन्स फिदा हो रहे हैं.

Advertisement

सिंगापुर में हैं किम शर्मा

किम शर्मा इस समय सिंगापुर में हैं. एक्ट्रेस ने खुद की टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए वन ऑफ शोल्डर बिकिनी में फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह बहन संग नजर आ रही हैं. किम की बहन का नाम कोनिका शर्मा है. फोटो शेयर करते हुए किम ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे मेरी सबसे बड़ी, मजबूत और कॉन्स्टेंट सपोर्ट को जो आज 50 की पूरी हो चुकी है. आई लव यू बी."

किम शर्मा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. किम ने जब लिएंडर पेस संग रिलेशनशिप कन्फर्म किया था तो फैन्स के लिए यह किसी सरप्राइज से कम नहीं था. किम की प्रोफाइल अगर आप देखेंगे तो लिएंडर संग बिताए कुछ स्पेशल रोमांटिक मोमेंट्स आपको दिख जाएंगे. पिछले महीने किम शर्मा ने लिएंडर पेस को वैलेंटाइन डे की बधाई देते हुए भी एक पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, "रोजेज लाल रंग के होते हैं. वायलेट्स ब्लू कलर के होते हैं, हर दिन मैं जीसस का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने तुम्हें मेरी जिंदगी में भेजा. हैप्पी वैलेंटाइन डे बेबी."

Advertisement

दोस्त की शादी में बॉयफ्रेंड Leander Paes संग Kim Sharma, ऑरेन्ज आउटफिट में दिखीं खूबसूरत

लिएंडर पेस की शादी 2017 में रिया पिल्लई से हुई थी, लेक‍िन कुछ समय बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. वहीं किम के अफेयर की चर्चा एक्टर हर्षवर्धन राणे के साथ थी. किम शर्मा को फिल्म 'मोहब्बतें' से पहचान मिली थी. इसके बाद उन्होंने 'तुम से अच्छा कौन है', 'टॉम डिक एंड हैरी', 'जिंदगी रॉक्स', 'मनी है तो हनी है' आद‍ि फिल्मों में काम किया, लेक‍िन फिल्मों में किम की किस्मत नहीं चमक पाई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement