Advertisement

फिल्मों में आने से पहले भी अच्छे दोस्त थे अनुपम-किरण, ऐसे मिले दोनों के दिल

थिएटर में उनकी मुलाकात पहली बार अनुपम खेर से हुई थी जिन्हें उन्होंने अपना हमसफर भी चुना. एक्ट्रेस अपना 69वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर बता रहे हैं अनुपम खेर और किरण खेर की दिलचस्प प्रेम कहानी के बारे में.

अनुपम खेर, किरण खेर अनुपम खेर, किरण खेर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर का नाम इंडस्ट्री में बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है. एक्ट्रेस ने अपने करियर में एक से बढ़ कर एक रोल प्ले किए हैं. वे थिएटर की दुनिया का भी एक बड़ा नाम रही हैं. इसी थिएटर में उनकी मुलाकात पहली बार अनुपम खेर से हुई थी जिन्हें उन्होंने अपना हमसफर भी चुना. एक्ट्रेस अपना 69वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर बता रहे हैं अनुपम खेर और किरण खेर की दिलचस्प प्रेम कहानी के बारे में. 

Advertisement

थिएटर में हुई पहली मुलाकात

किरण खेर का जन्म 14 जून, 1952 को पंजाब में हुआ था. किरण की दिलचस्पी थिएटर में थी. अमुपम भी थिएटर से गहरा लगाव रखते थे और जगह-जगह परफॉर्म करने जाया करते थे. पहली बार दोनों चंडीगढ़ के एक थिएटर ग्रुप में मिले. ये बात तबकी है जब दोनों ने ही फिल्मों में अपना पहला कदम नहीं रखा था. मगर थिएटर का जाना-माना चेहरा बन चुके थे. इस दौरान दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और दोनों ने पाया कि उनकी पर्सनल लाइफ में प्रॉब्लम्स चल रही हैं. अनुपम खेर भी उस दौरान शादीशुदा थे और किरण खेर की भी शादी हो चुकी थी. मगर दोनों ही अपनी-अपनी शादियों से खुश नहीं थे. 

 

अनुपम से उम्र में तीन साल बड़ी थी किरण

ऐसे में किरण और अनुपम ने शादी करने का मन बना लिया. दोनों साथ-साथ थिएटर करते थे, अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते थे और एक-दूसरे की कंपनी को खूब एंजॉय करते थे. किरण खेर अनुपम से उम्र में 3 साल बड़ी भी थीं. मगर दोनों को उम्र की कोई परवाह नहीं थी. कपल ने जीवन साथ में गुजारने का मन बना लिया. किरण ने साल 1985 में अनुपम खेर से शादी कर ली. दोनों 35 साल से भी ज्यादा समय से साथ में हैं. 

Advertisement

7 साल से कुमकुम भाग्य कर रहीं श्रीति झा, शो क्विट करने पर कही ये बात

2 बार जीत चुकी हैं नेशनल अवॉर्ड

किरण खेर की प्रोफेशनल लाइफ की तरफ रुख करें तो उन्होंने साल 1988 में Pestonjee फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे सरदारी बेगम, दर्मियां, देवदास, कर्ज, मैं हूं ना, वीर जारा, मंगल पांडे, रंग दे बसंती, फना, कभी अलविदा ना कहना, ओम शांति ओम, अपने, सिंह इस किंग, दोस्ताना, कम्बख्त इश्क, एक्शन रिप्ले, टोटल सियापा और खूबसूरत जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. दो बार एक्ट्रेस को नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. वे भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ी हुई हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement