Advertisement

पहले दिन नहीं मिला 'किसी का भाई किसी की जान' को क्राउड, खाली दिखीं सीटें, कमाई पर होगा असर!

आज ही 'किसी का भाई किसी की जान' थिएटर में लगी है. सलमान खान पिछले चार सालों से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं. सलमान खान की फिल्म को देखने के लिए थिएटर में बहुत ही कम लोग मॉर्निंग शोज के दौरान पहुंचे. खाली थिएटर्स देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म की किस्मत क्या होगी.

पूजा हेगड़े और सलमान खान पूजा हेगड़े और सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म की रिलीज का इंतजार फैंस को बेसब्री से था. लेकिन थिएटरों की बात करें तो इसके शोज को खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. फिल्म की रिलीज से पहले माना जा रहा था कि इसे देखकर दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में पहुंचगी. लेकिन मल्टीप्लेक्स में फर्स्ट डे फर्स्ट शो की ऑक्यूपेंसी देखकर कोई और ही तस्वीर सामने आई है.

Advertisement

मॉर्निंग शो में नहीं पहुंचे दर्शक

आज ही 'किसी का भाई किसी की जान' थिएटर में लगी है. सलमान खान पिछले चार सालों से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं. शाहरुख खान ने भी अपनी फिल्म 'पठान' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर चार साल बाद ही वापसी की थी. फर्क सिर्फ इतना था कि उन्हें देखने के लिए ढेरों फैंस सुबह 7 बजे से ही थिएटर पहुंच गए थे. लेकिन सलमान खान के साथ ऐसा नहीं हुआ. यहां उनकी वापसी के लिए उनके फैंस बेसब्र हों या ना हों, उन्हें देखने के लिए कम ही लोग पहुंचे हैं. फिल्म के मॉर्निंग शोज की ऑक्यूपेंसी नोएडा में 8 से 10% रही. 

भाईजान की फिल्म को देखने के लिए नोएडा के वेव मॉल में कुल 10 से 15 लोग पहुंचे थे. इनमें से भी आधे लोगों ने इंटरवल तक थिएटर छोड़ दिया. बचे हुए सभी उबासियां लेते और बुत बनकर स्क्रीन को ताकते बैठे रहे. दर्शक जितनी भी दिलचस्पी लेकर सिनेमा हॉल के अंदर घुसे थे, वो फिल्म के शुरू होने के बाद खत्म हो गई. कुछ सलमान खान की एंट्री देख बाहर निकल गए तो कुछ ने उनके रोमांस के सामने घुटने टेक दिए. थिएटर का हाल कुछ ऐसा था.

Advertisement
वेव मॉल का सिनेमाहॉल

'किसी का भाई किसी की जान' की एडवांस बुकिंग काफी अच्छी नहीं रही थी. बुधवार तक ये फिल्म 23000 टिकट ही बेच पाई थी. इसके अलावा बहुत से दर्शक ऐसे हैं, जिन्होंने टिकट विंडो से टिकट खरीदकर फिल्म को देखा है. हालांकि फिर भी थिएटर में लोगों की संख्या नहीं बढ़ी. यहां बात सुबह 9.15 बजे की हो रही है. सुबह 10 बजे के शो में 30 से 40 लोगों की बुकिंग रही. सलमान खान का स्टारडम दर्शकों के इस नंबर से काफी बड़ा है.

वेव मॉल का सिनेमाहॉल

क्या बड़ी कमाई कर पाएंगी फिल्म?

माना जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर पकड़ इस फिल्म को ईद के दिन मिलेगी. 22 अप्रैल, शनिवार को ईद है. ऐसे में भाईजान की फिल्म को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शकों के आने की उम्मीद है. हालांकि आज के दिन के हाल देखे जाएं तो थिएटरों में शाम के शोज की बुकिंग ज्यादा बेहतर है. देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितनी कमाई करती है.

सलमान की फिल्म को रणबीर कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' जितनी ओपनिंग करने की जरूरत है. रणबीर की फिल्म ने पहले दिन 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. माना जा रहा है कि 'किसी का भाई किसी की जान' ओपनिंग डे पर 15 से 17 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी. देखना होगा कि सलमान खान अपनी इस नई फिल्म से कुछ कमाल कर पाते हैं या नहीं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement