Advertisement

'किसी का भाई किसी की जान' में कम स्क्रीन स्पेस मिलने पर बोलीं शहनाज- आगे बहुत स्कोप है

बिग बॉस रिएलिटी शो के बाद शहनाज अब बॉलीवुड फिल्मों में अपना करियर तलाश रही हैं. जल्द ही शहनाज सलमान खान स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आएंगी.

शहनाज गिल शहनाज गिल
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 17 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

पंजाब के म्यूजिक एल्बम से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं शहनाज गिल आगे चलकर 'बिग बॉस सीजन 13' की सबसे पॉप्युलर कंटेस्टेंट की लिस्ट में शुमार हुई थीं. अब अपने करियर में एक नया स्टेप लेते हुए शहनाज जल्द ही सलमान खान स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से सिल्वर स्क्रीन डेब्यू करने जा रही हैं. इस मुलाकात में वो अपने किरदार और करियर पर दिल खोलकर बातचीत करती हैं. 

Advertisement


आपने सलमान खान को ब्लॉक कर दिया था. उनके अलावा भी किसी एक्टर या एक्ट्रेस को ब्लॉक किया है? 
-अरे कुछ नहीं यार, मैं बस अनजान नंबर्स ब्लॉक कर देती हूं ताकि वो मुझे दोबारा डिस्टर्ब न करें. सलमान सर के केस में भी ऐसा ही हुआ था. इसी बीच मुझे किसी और का भी कॉल आ गया था कि सलमान सर मुझे कॉल कर रहे हैं. हालांकि जब फोन नंबर कॉलर आईडी से चेक किया तो उसमें सलमान खान लिखा हुआ आया. मैंने फौरन उन्हें उसी ब्लॉक नंबर पर कॉल बैक किया. रही बात किसी और एक्टर या एक्ट्रेस को ब्लॉक करने की, तो नहीं.. नहीं.. ऐसा कभी हुआ है कि मैंने जानबूझकर किसी एक्टर या एक्ट्रेस का नंबर ब्लॉक किया हो. दरअसल मेरे पास ज्यादातर स्टार्स के नंबर हैं. हां, बस सलमान खान का नंबर नहीं था. 

Advertisement

आपके अलावा बाकी कई न्यूकमर्स ने डेब्यू किया है. सेट पर किस तरह का माहौल होता था? 
-सेट पर तो बड़ा मजेदार माहौल होता था. हम सभी काम कम मस्ती ज्यादा किया करते थे. फ्री वक्त में गेम खेला करते थे. सलमान सर के शॉट्स देखते थे, वो एक्शन करते थे, तो बड़ा अच्छा लगता था. कई बार यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता था कि सलमान सर को लाइव देख रहे हैं. हम वहां बच्चों की तरह ही रहें. सब अपनी-अपनी मेहनत कर रहे हैं, सबने अपना सौ प्रतिशत देने की कोशिश की है. 

म्यूजिक वीडियो से करियर की शुरुआत की थी और अब सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू. इस जर्नी पर क्या कहना चाहेंगी? 
- देखो, मुझे ये फीलिंग आती है कि मैं भगवान की स्पेशल चाइल्ड हूं. ये इसलिए भी है क्योंकि मैं बहुत स्पिरिचुअल हूं. मैं किसी का बुरा नहीं करती, जो लोग भी मेरे साथ होते हैं, मेरी कोशिश होती है कि मैं उन्हें सहज महसूस करवा पाऊं. मेरे लिए यह जर्नी मुश्किल तो थी, लेकिन मैं मानती हूं कि अपने स्ट्रगल की कहानी बताना सही नहीं होता है. जो हुआ, अच्छा हुआ है.. बहुत से उतार-चढ़ाव भी आए हैं लेकिन उनसे भी मैंने बहुत कुछ सीखा ही है. मेरे साथ अगर कुछ बुरा भी हुआ है, तो मैं ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने अगर वो मुझे वो बुरा वक्त नहीं दिया होता, तो शायद मैं कुछ सीख ही नहीं पाती. मैं इन्हीं हार्डशिप से सीखती हूं और आगे बढ़ती हूं. 

Advertisement

आपने स्पिरिचुअलिटी की बात कही है. एक एक्टर के लाइफ में उसका क्या रोल होता है. मतलब वो उसे कितना स्ट्रॉन्ग बनाता है? 
- मेरे लाइफ में स्पिरिचुअलिटी का बहुत बड़ा हाथ है. मैं मानती हूं कि हम कोई भी कर्म करते हैं, तो उसका फल मिलता ही है. अगर किसी को जानबूझकर तकलीफ पहुंचा रहे हो, तो तुम खुद के लिए गंदा कर रहे हो. लोगों को अच्छा फील करवाओ, हां अगर वो पसंद नहीं है, तो वहां से निकल जाओ लेकिन किसी को बुरा मत महसूस करवाओ. स्पिरिचुअलिटी ने मुझे बहुत मदद की है, खासकर इस प्रफेशन में भी बहुत काम आती है. मैं अपना काम कर ऊपर वाले के हाथों में छोड़ देती हूं. आज अगर स्टेबल हूं, तो उसका एकमात्र कारण स्पिरिचुअलिटी ही है. 

इंडस्ट्री में क्या पॉजिटिव और निगेटिव चीजें महसूस की हैं? 
- वैसे तो निगेटिविटी हमारे चारों तरफ हैं. लेकिन यह हम पर निर्भर करता है कि हमें कैसे रहना है. अगर हम अच्छे से किसी सिचुएशन को डील करते हैं और रहते हैं, तो मैं मानती हूं निगेटिविटी हम पर इफेक्ट कर ही नहीं सकती है. मैं तो ऐसे ही रहती हूं, अगर मुझे कोई हर्ट भी कर देता है, तो मैं सोचती हूं कि चल ठीक है.. कोई नहीं.. बात मन में रखती हूं लेकिन जवाब मैं काम से देना पसंद करती हूं. 

Advertisement

सलमान खान के साथ काम करना कईयों का सपना होता है. स्क्रीन पर उसे देखते हुए बड़े हुए हो. कैसा लगता है? 
-ये मेरी नहीं.. मेरी मां का सपना था कि मैं सलमान खान के साथ एक दिन काम करूं. आप पंजाब जाओगे, तो पाओगे कि ज्यादातर लोग सलमान के फैंस है. पंजाबी लोग उन्हें बहुत प्यार करते हैं. बचपन में मैं उनके 'ओ ओ जाने जाना' के स्टेप्स कॉपी किया करती थी. इसके अलावा मुझे 'राधे' का एक टाइटल सॉन्ग पसंद था. मुझे लगता है ये गाने उनकी पर्सनैलिटी व स्टाइल को बहुत शूट करते हैं. रही बात सलमान सर के साथ काम करने की, तो अगर वो वैसे ही मुझे सेट पर शूट देखने के लिए भी बुला लेते न, तो मैंने इंकार नहीं करना था. मैं रोज वैसे ही उनके सेट पर पहुंच जाती. 

 

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुद सलमान ने कहा था कि आप फिल्म के टीजर से थोड़ी नाखुश थीं?  
- कोई बात नहीं, मैं तो यही कहूंगी कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता है. मतलब स्क्रीन स्पेस का टाइम कम हो या ज्यादा, उसमें कोई प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए है. सलमान सर के साथ काम करने को मिल गया, वो ही बड़ी बात है.आगे तो बहुत स्कोप है.अभी बहुत से प्रॉजेक्ट्स में आप लोग मुझे देखने वाले हैं. 

Advertisement

अपने किरदार के बारे में थोड़ा बताएं ? 
-बहुत ज्यादा रिवील नहीं कर सकती हूं. लेकिन इतना बता सकती हूं कि जो मैं रियल में हूं, वो ही स्क्रीन पर हूं. फिल्म में मेरा नाम सुकून है. मजे की बात है कि फिल्म में मेरा ये नाम सलमान खान ने खुद रखा है. मुझे बहुत अच्छा लगा यह नाम, इसमें एक भाई की गर्लफ्रेंड हूं और हम सब लगे हुए हैं पूजा और सलमान सर की सेटिंग करवाने में. 

इस फिल्म के बाद आपने अपनी एक्टिंग स्किल को कितना तराशा है? 
- मैं कोशिश करती हूं कि ज्यादा से ज्यादा इस पर फोकस करूं. मैं किसी का इंतजार करने के बजाए वर्कशॉप करती रहती हूं. कल को मुझे कोई किरदार मिले, तो मैं उसमें ढल जाऊं. 

आपकी सबसे बड़ी स्ट्रेंथ क्या है? 
-मेरा कॉन्फिडेंस.. मेरे अंदर कॉन्फिडेंस इतना ज्यादा है कि मुझे यकीन है कि ये ही मुझे आगे लेकर जाएगा. मेरी फैमिली भी मेरी ताकत है. मैं अपने भाई के बिना नहीं रह सकती हूं. मेरे मम्मी-पापा, दादा दादी, इनसे रोजाना मैं फोन पर बातें करती रहती हूं. अपने भाई को मैं बहुत प्यार करती हूं और चाहती हूं कि वो जल्द ही कॉमिडी में कुछ आगे करे, उसका फ्यूचर है उसी में. 

Advertisement

आपने भी अपने शो में कई सिलेब्रिटीज के इंटरव्यू लिए हैं. कोई फनी किस्सा रहा हो?
-मैं जब से इंटरव्यूज कर रही हूं न, लोग इतने कंफर्टजोन में रहते हैं, वो सारे यही बोलते हैं कि यार घर वाली वाइब आई है. वो कहते हैं कि तू बातें करी जा, लग ही नहीं रहा है कि हम कोई इंटरव्यू कर रहे हैं. विक्की कौशल के साथ बहुत मस्ती करी थी. ऑनस्क्रीन भी ऑफस्क्रीन भी बहुत मजा आया था. वो बहुत ही इनोसेंट और मस्त हैं. मैं कहती हूं कि मैं प्योर सोल हूं, लेकिन विक्की मुझसे ज्यादा मासूम हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement