Advertisement

KK की बेटी ने दी अंतिम संस्कार की जानकारी, पिता के नाम लिखे आख‍िरी चार शब्द

केके के अंतिम संस्कार से पहले सिंगर की बेटी ने अपने पापा को याद किया है. केके की बेटी तमारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर केके के अंतिम दर्शन की पोस्ट शेयर करते हुए उनपर अपना प्यार लुटाया है. तमारा ने केके की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- “Love you forever dad”.

केके और उनकी बेटी केके और उनकी बेटी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST
  • केके का आज अंतिम संस्कार
  • सिंगर की बेटी ने शेयर की खास पोस्ट

केके के निधन का अगर किसी को सबसे ज्यादा दुख पहुंचा है तो वो उनका परिवार है. केके के निधन से सिंगर की पत्नी और दोनों बच्चे टूट गए हैं. आज केके का अंतिम संस्कार होने वाला है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि ये पल उनके परिवार के लिए कितना मुश्किल है. 

केके की बेटी ने शेयर की खास पोस्ट

Advertisement

केके के अंतिम संस्कार से पहले सिंगर की बेटी ने अपने पापा को याद किया है. केके की बेटी तमारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर केके के अंतिम दर्शन की पोस्ट शेयर करते हुए उनपर अपना प्यार लुटाया है. तमारा ने केके की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- “Love you forever dad”. केके के लिए बेटी तमारा की पोस्ट फैंस को काफी इमोशनल कर रही है. 


KK Funeral News Live Updates: 'हम रहें या ना रहें कल...' KK को आखिरी विदाई देने पहुंच रहे लोग, 1 बजे होगा अंतिम संस्कार

Singer KK Funeral: डियर केके, तूने क्यूं भला कह दिया अलविदा? 

केके की तरह उनकी बेटी भी संगीत से जुड़ी हुई है. तमारा ने सोशल मीडिया पर खुद को सिंगर, म्यूजिशयन और कंपोजर बताया हुआ है. तमारा की इंस्टाग्राम प्रोफाइल में उनके म्यूजिक रिकॉर्डिंग के कई वीडियोज और फोटोज आपको दिख जाएंगे. वे भी शानदार गाती हैं. 

Advertisement

हार्ट अटैक से हुआ केके का निधन
53 साल की कम उम्र में केके हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़कर चले गए. केके का निधन कोलकाता में हार्ट अटैक आने की वजह से हुआ है. सिंगर वहां एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने पहुंचे थे. लेकिन लाइव इवेंट के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन अफसोस वहां पहुंचने पर डॉक्टर्स ने सिंगर को मृत घोषित कर दिया. 

आज केके को अंतिम विदाई देने फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनके घर पहुंच रहे हैं. 1 बजे केके का अंतिम संस्कार किया  जाएगा. हर कोई भारी दिल के साथ सिंगर को अलविदा कह रहा है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement