Advertisement

KK Last Song Release: केके का आखिरी गाना 'धूप पानी बहने दे' रिलीज, इमोशनल हुए फैंस, नम आंखों से सिंगर को किया याद

केके का आखिरी गाना 'धूप पानी बहने दे' रिलीज हो गया है. उनके फैंस के लिए ये गाना किसी ट्रीट से कम नहीं. इस गाने की रिलीज के बाद से फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं. केके की गायिकी की फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. लोगों का कहना है लेजेंड्स कभी नहीं मरते.

केके केके
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST
  • 'शेरदिल' में केके का आखिरी गाना
  • 31 मई को हुई केके की मौत
  • कोलकाता में कंसर्ट के दौरान बिगड़ी थी तबीयत

बॉलीवुड के मशबूर प्लेबैक सिंगर केके तो चले गए लेकिन अपने शानदार गानों की विरासत फैंस के लिए छोड़ गए. केके का 31 मई को कोलकाता में निधन हुआ. केके की मौत के बाद उनका आखिरी गाना रिलीज हुआ है. केके के फैंस के लिए ये सिर्फ गाना नहीं बल्कि एक बेशकीमती खजाना है, जिसकी कोई तुलना नहीं है.

आपने सुना केके का आखिरी गाना?

Advertisement

केके का ये आखिरी गाना पंकज त्रिपाठी की फिल्म शेरदिल:द पीलीभीत सागा में है. गाने का नाम है धूप पानी बहने दे. ये शानदार गाना गुलजार ने लिखा है. कंपोज किया है शांतनु मोइत्रा ने. फिल्म शेरदिल सिनेमाघरों में 24 जून को रिलीज होगी. मूवी में पंकज त्रिपाठी, नीरज काबी, सायनी गुप्ता लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन श्रीजित मुखर्जी ने किया है. शेरदिल एक डार्क हयूमर सटायर है.

Aashram Stars Fees: बॉबी देओल से ईशा गुप्ता तक, स्टार्स ने आश्रम 3 के लिए लिये करोड़ों रुपये
 

फैंस हुए इमोशनल
केके के फैंस के लिए ये गाना बेहद स्पेशल है. फैंस की गाना सुनते हुए आंखें नम हो रही हैं. किसे पता था केके का ये आखिरी गाना होगा. धूप पानी दे...एक सूदिंग और रिलैक्सिंग सॉन्ग है. गाने को लाखों में व्यूज मिल चुके हैं. एक तो केके की दमदार आवाज उसके ऊपर से गुलजार के लिरिक्स...दोनों ने मिलकर गाने को सुपर स्पेशल बना दिया है. 

Advertisement

Who is Gori Nagori: कौन है 'हरियाणा की शकीरा'? जिनका डांस देखकर सपना चौधरी को भूल जाएंगे

इस गाने की रिलीज के बाद से फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं. केके की गायिकी की फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. लोगों का कहना है लेजेंड्स कभी नहीं मरते. फैंस केके की आत्मा को शांति मिलने की दुआ कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है केके अपने गानों के जरिए हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे. केके की सोलफुल वॉइस फैंस को बार बार उनकी याद दिला रही है. 

53 साल की उम्र में हुआ निधन

मालूम हो, केके कोलकाता के कॉलेज में कॉन्सर्ट कर रहे थे.  कॉन्सर्ट के दौरान ही केके की तबीयत बिगड़ी थी. अस्पताल पहुंचने तक सिंगर ने दम तोड़ दिया था. पोस्टमार्टम में केके की कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत होने की जानकारी सामने आई है. कॉन्सर्ट के दौरान ही केके को सीने में दर्द और बेचैनी होने लगी थी. केके अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement