Advertisement

KK की मौत से दुखी Priyanka Chopra, शेयर किया वीडियो, बोलीं- बहुत जल्दी चले गये

केके के लिये प्रियंका की पोस्ट बता रही है कि उनके लिये हर किसी के दिल में कितना सम्मान था. केके फिटनेस फ्रीक स्टार्स में से एक थे. जो सिगरेट-शराब से दूर सिंपल लाइफ जीते थे.

केके, प्रियंका चोपड़ा केके, प्रियंका चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST
  • 31 मई केके की मौत
  • सिंगर की डेथ पर निशब्द हुए लोग

31 मई 2022 यही वो तारीख है, जब बॉलीवुड सिंगर केके (KK) ने दुनिया को हमेशा के लिये अलविदा कह दिया. केके की मौत की खबर पर अब तक यकीन करना मुश्किल हो रहा है. हर पल बस यही लग रहा है कि काश ये झूठ होता... काश... केके फिर से उठकर अपनी आवाज का जादू बिखेर दें. सिंगर की डेथ ने उनके हर एक चाहने वाले को झकझोर कर रख दिया है. वहीं अब ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी केके की मौत पर दुख जताया है. 

Advertisement

प्रियंका ने दी केके को श्रद्धाजंलि
म्यूजिक इंडस्ट्री के लोकप्रिय और टैलेंटेड सिंगर्स में शुमार केके का 53 साल की उम्र में दुनिया से जाना हर किसी को खल रहा है. प्रियंका ने भी केके की मौत पर दुख जताते हुए उनके आखिरी इवेंट का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका लिखती हैं कि बहुत जल्दी चले गये. इसके अलावा उन्होंने केके की वाइफ ज्योति कृष्णा, बेटे नकुल और बेटी तमारा के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है. 

'महाभारत' फेम Nitish Bhardwaj को रियल लाइफ में नहीं मिला प्यार, दो बार झेला तलाक का दर्द

केके के लिये प्रियंका की पोस्ट बता रही है कि उनके लिये हर किसी के दिल में कितना सम्मान था. केके फिटनेस फ्रीक स्टार्स में से एक थे. जो सिगरेट-शराब से दूर सिंपल लाइफ जीते थे. केके चकाचौंध से भरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन स्टार्स में थे जिन्हें अपने काम और टैलेंट पर यकीन था. इसलिये वो बड़ी-बड़ी पार्टीज में नदारद रहते थे. हेल्दी लाइफस्टाइल होने के बावजूद अचानक हुई उनकी मौत हैरान करने वाली है. 

Advertisement

Ananya Panday ने शुरुआती करियर में झेला सेक्सिज्म, बोलीं- फेस, बॉडी तो छोड़ो, मुझे...

केके की डेथ के बाद सोशल मीडिया पर उनसे जुड़े कई वीडियोज और फोटोज शेयर किये जा चुके हैं. फैंस केके की मौत का जिम्मेदार नजरूल मंच को बता रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, केके की मौत हार्ट अटैक से हुई है. आज मुंबई में केके का अंतिम संस्कार करके उन्हें आखिरी विदाई दी जायेगी. केके के बारे में बस इतना ही कहा जा सकता है कि वो अपने गानों के जरिये हमारे आस-पास ना होकर भी हमेशा पास रहेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement