Advertisement

'हम रहें या ना रहें कल...' कोलकाता में KK की आखिरी परफॉर्मेंस, मौत के बाद वीडियो वायरल

53 साल की उम्र में केके ने अपने करियर में अनगिनत सुपरहिट गाने गाये. अभी उन्हें ना जाने कितने और गाने गाकर लोगों का मन जीतना था. पर ये सब बातें लिखने भर की रह गईं हैं. मंगलवार रात कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज में आयोजित इवेंट केके की लाइफ आखिरी इवेंट साबित हुआ. 

केके केके
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST
  • हिंदी समेत कई भाषाओं में गाये गाने
  • पीएम समेत बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया दुख
  • यादों में रहेंगे केके

यकीन नहीं होता कि यारों और पल जैसे खूबसूरत गाने गाकर करोड़ों दिलों में उतरने वाले केके (KK) अब हमारे बीच नहीं हैं. कोलकाता में लाइव परफॉर्मेंस देने के बाद बॉलीवुड सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ (Krishna Kumar Kunnath) की मौत हो गई. 31 मई 2022 की रात ये खबर सुनकर हर कोई निशब्द हो चुका है. कई आंखें नम हैं. इस वक्त हर कोई बस यही सोच रहा है कि काश ये सब झूठ होता. 

Advertisement

सिंगर की आखिरी पोस्ट 
53 साल की उम्र में केके ने अपने करियर में अनगिनत सुपरहिट गाने गाये. अभी उन्हें ना जाने कितने और गाने गाकर लोगों का दिल जीतना था. पर ये सब बातें लिखने भर की रह गई हैं. भरे मन के साथ कहना पड़ रहा है कि मंगलवार रात कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज में आयोजित किया गया इवेंट केके की लाइफ आखिरी इवेंट साबित हुआ. 

Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला की मंगेतर ने भी किए अंतिम दर्शन, मानसा के हॉस्पिटल पहुंची थीं

कोलकाता इवेंट को लेकर केके काफी एक्साइटेड थे. इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करके भी दी थी. केके ने सोशल मीडिया पर स्टेज परफॉर्मेंस की दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा था, नजरुल मंच पर आज रात थिरकते हुए. विवेकानंद कॉलेज !! आप सभी को प्यार. 14 घंटे पहले शेयर की गई ये पोस्ट केके की जिंदगी आखिरी पोस्ट साबित हुई, जो अब सिर्फ एक याद बन कर रह गई. 

Advertisement

Singer KK Passes Away: 'हम रहे या ना रहे कल', सिंगर केके के ये गाने हमेशा उन्हें जिंदा रखेंगे

पीएम मोदी, सेलेब्स ने जताया दुख
लबों को, लुट गये, सच कह रहा दीवाना और मेरा पहला पहला प्यार जैसे सुपरहिट गाने देने वाले केके अब सिर्फ हमारी यादों का हिस्सा रह गये हैं. केके के निधन पर पीएम मोदी समेत बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स ने दुख जताया है. कृष्ण कुमार कुन्नथ यानी केके ने सिर्फ हिंदी ही नहीं, बल्कि मराठी, कन्नड़, तमिल और मलयालम समेत कई अन्य भाषाओं में भी गाने गाये थे. 

म्यूजिक इंडस्ट्री में कई सिंगर्स आयेंगे. पर केके जैसा ना कोई था और ना कोई होगा. अलविदा चैंपियन. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement