Advertisement

KK ने 2 घंटे में रिकॉर्ड किया था 'सच कह रहा है दीवाना', आज भी है सबसे हिट ब्रेकअप सॉन्ग

पहले प्यार से लेकर पहले ब्रेक, खुशी और गम, हर पल केके फैंस के साथ थे. उनकी जिंदगी का हिस्सा थे. एक दर्दभरा और खूबसूरत गाना जो उन्होंने गाया था, वो था फिल्म रहना है तेरे दिल में का 'सच कह रहा है दीवाना'. ये गाना भी बेस्ट ब्रेकअप सॉन्ग्स में से एक बना था. लेकिन क्या आपको पता है कि केके ने इसे 2 घंटों में ही पूरा कर लिया था.

सिंगर केके सिंगर केके
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST
  • केके ने दो घंटे में गाया था गाना
  • लिरिसिस्ट समीर ने सुनाया किस्सा
  • केके को अपने काम से था प्यार

सिंगर केके के अचानक हुए निधन ने देशभर में सभी को हिलाकर रख दिया है. 31 मई को केके का निधन कोलकाता में हार्ट अटैक से हुआ था. उनके जाने से उनका परिवार तो दुखी है ही, साथ ही फैंस की आंखें भी नम हैं. आज, 2 जून को केके का अंतिम संस्कार होना है. ऐसे में सेलेब्स और फैंस उन्हें आखिर अलविदा कहने पहुंच रहे हैं.  

Advertisement

केके को बॉलीवुड के सबसे महान सिंगर्स में से एक में गिना जाता था. उनकी आवाज में जो जादू था, वो किसी में कभी नहीं मिला. जिस गाने को वो गाते उसे अपना बना लेते थे. केके ने अपने म्यूजिक करियर में कई बेहतरीन गाने गाए. इन गानों ने फैंस के दिलों में अलग जगह बनाई थी. 

पहले प्यार से लेकर पहले ब्रेक, खुशी और गम, हर पल केके फैंस के साथ थे. उनकी जिंदगी का हिस्सा थे. केके ने फिल्म हम दिल दे चुके सनम में 'तड़प तड़प के' गाना गा सुनने वाले की आंखें नम कर दी थीं. ऐसा ही एक और दर्दभरा और खूबसूरत गाना जो उन्होंने गाया था, वो था रहना है तेरे दिल में फिल्म का 'सच कह रहा है दीवाना'. ये गाना भी बेस्ट ब्रेकअप सॉन्ग्स में से एक बना था. लेकिन क्या आपको पता है कि केके ने इसे 2 घंटों में ही पूरा कर लिया था.

Advertisement

केके ने दो घंटे में पूरा किया था गाना

आजतक/इंडिया टुडे ने बॉलीवुड के मशहूर लिरिसिस्ट समीर से बात की. समीर ने ही 'सच कह रहा है दीवाना' गाने को लिखा था. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मुलाकात सिंगर केके से हुई थी और फिर कैसे दोनों ने मिलकर इस गाने को बनाया था. समीर बताते हैं, 'उनके करियर के बहुत शुरुआती समय में हमारी मुलाकात हुई थी. मुझे याद है तब वह स्ट्रगल कर रहे थे और काम मांगा करते थे. हमने तब एक दूसरे से कनेक्ट किया और वह हमेशा मेरी इज्जत करते और मुझसे बात करते थे.'

समीर ने आगे बताया, 'मुझे याद है कि मैं रहना है तेरे दिल में नाम की फिल्म कर रहा था. मैं बैठा था और मुझसे कहा गया था कि क्या मैं किसी अच्छे नए सिंगर को जानता हूं. मैंने केके का नाम सुझाया था और वो लोग श्योर नहीं थे कि केके ये काम कर पाएगा लेकिन मैंने उन्हें आखिरकार किसी तरह मना लिया था. हमने उन्हें गाने के लिए बुलाया और उन्होंने दो घंटे में इस गाने को पूरा कर लिया था. वो गाना इतना बड़ा हिट हुआ था. सच कह रहा है दीवाना वो गाना था.'

इसके आगे समीर ने कहा, 'फिर अनु मलिक के गाने दिल डिंग डोंग बोले में भी, वो गाना थोड़ा हाई पिच वाला था. तो अनु को चिंता थी कि केके इसे हाई पिच पर नहीं गा पाएंगे. लेकिन केके को आप कोई भी गाना दे सकते हैं और वो अपना 200% देकर उसे कमाल का बना देते थे.'

Advertisement

KK Funeral News Live Updates: 'हम रहें या ना रहें कल...' KK को आखिरी विदाई देने पहुंच रहे लोग, 1 बजे होगा अंतिम संस्कार

काम, कॉन्सर्ट और परिवार से था प्यार

केके की तारीफ करते हुए समीर ने कहा, 'काम भूल जाइए, वह दुनिया के सबसे बेहतरीन इंसानों में से थे, जिनसे मैं मिला हूं. ग्लैमर इंडस्ट्री से होने के बावजूद उन्हें मीडिया, रियलिटी शो और कॉन्फ्रेंस की कोई चिंता नहीं थी. उन्हें बस अपने काम, अपने कॉन्सर्ट और अपने परिवार से प्यार था.

केके को परफॉर्म करते देखने के बारे में भी समीर ने बताया. उन्होंने कहा, 'मैंने उनका लाइव कॉन्सर्ट देखा है. वह ऑडियंस को अपने वश में कर लेते थे और उन्हें मंत्रमुग्ध करके छोड़ते थे. वह अपने कॉन्सर्ट में जितने ज्यादा हो सकें उतने गाने गाने की कोशिश करते थे. उनकी आवाज इतनी मुश्किल थी. सभी उनकी तुलना किशोर कुमार से करते थे. लेकिन उनकी आवाज बिल्कुल अलग थी. उन्होंने कभी किशोर दा को फॉलो करने की कोशिश नहीं की. उनके पास अपनी खुद की आवाज थी.

जब केके का गाना सुन भंसाली की आंखों में आए थे आंसू, स्टूड‍ियो से रोते हुए निकले

प्राइवेट एल्बम बनाने की कर रहे थे तैयारी

समीर ने यह भी बताया कि वह और केके साथ में काम करने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से चीजें डिले हो गई थीं. उन्होंने कहा, 'मैंने उनसे कोविड से पहले बात की थी. तब मैंने उन्हें कहा था कि उनके साथ एक प्राइवेट एल्बम पर काम करना चाहता हूं. मैंने उन्हें कहा था कि अब सिंगल्स को पसंद किया जा रहा है, तो वह इसे क्यों नहीं कर रहे. मैंने उन्हें पर्सनली पूछा था कि 'केके, मैं तुम्हारे साथ एक प्राइवेट एल्बम बनाना चाहता हूं.' उन्होंने कहा था, 'ये मेरा सौभाग्य होगा और जब भी आप चाहें मैं आपके साथ काम करने के लिए तैयार हूं.' वह प्लान कर रहे थे और इसे करने के लिए उत्सुक भी थे. लेकिन कोरोना की वजह से बड़ा गैप आ गया था. फिर उन्हें कुछ कॉन्सर्ट करने थे, क्योंकि उन्होंने पहले वादे किए हुए थे. लेकिन उन्होंने मुझे कहा था कि जैसे ही वह फ्री होंगे, हम साथ बैठेंगे और काम करेंगे. यह कभी हो नहीं सका.'

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement