
बॉलीवुड में जल्द ही शहनाइयां बजने वाली हैं. जी हां, सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला कर लिया है. वैसे तो लंबे समय से दोनों की शादी की चर्चा हो रही है. लेकिन अब BCCI के सूत्र ने अथिया और केएल राहुल की शादी को कंफर्म कर दिया है.
इस साल शादी करेंगे अथिया-केएल राहुल
नई रिपोर्ट्स की मानें तो अथिया शेट्टी और केएल राहुल एक दूसरे संग अपनी नई जिंदगी का आगाज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अथिया और केएल राहुल अगले साल 2023 में जनवरी के महीने में एक दूसरे संग शादी रचाएंगे. कपल की शादी T20 World Cup 2022 के कुछ महीनों बाद ही होगी.
समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, अथिया और केएल राहुल महाराष्ट्र में ही शादी के बंधन में बंधेंगे. दोनों के शादी करने की खबरों पर अब BCCI के सूत्र ने मुहर लगा दी है.
BCCI के सूत्र ने कहा- केएल राहुल ने कुछ दिन पहले मुझे बताया था कि वो अथिया शेट्टी से अगले साल शादी करने वाले हैं. इसके कुछ दिन बाद अथिया की साइड से भी मुझे यही बात बताई गई. T20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड टूर पर जाएगी और इसके बाद इंडिया लौटने पर महाराष्ट्र में दोनों की शादी होगी.
कहां होगी कपल की शादी?
इससे पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि अथिया और केएल राहुल के परिवार ने दोनों की शादी का वेन्यू फाइनल कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, एक फेमस वेडिंग आर्गेनाइजर अपनी टीम के साथ इस शादी की तैयारी के लिए खंडाला में खोज कर रहे हैं. मुंबई के 5 स्टार होटल्स को छोड़कर अथिया और राहुल, सुनील शेट्टी के खंडाला वाले घर जहान में शादी करने वाले हैं.
अथिया और केएल राहुल की बात करें तो दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. दोनों एक दूसरे को लेकर लविंग पोस्ट शेयर करते रहते हैं. इसके अलावा एक दूसरे की फोटो पर भी प्यार भरे कमेंट्स करके अपना प्यार एक्सप्रेस करते हैं. अथिया और केएल राहुल ने ऑफिशियली अपने रिलेशनशिप को एक्सेप्ट नहीं किया है, लेकिन एक दूसरे के लिए दोनों का प्यार जगजाहिर हो चुका है. फैंस को अब तक बस दोनों के शादी के बंधन में बंधने का इंतजार है.