Advertisement

KL Rahul-Athiya Shetty की बजने वाली है शहनाई, होगी साउथ इंडियन शादी!

अथिया और केएल राहुल की शादी भी बिग फैट बॉलीवुड वेडिंग होने वाली है. सुनील शेट्टी और माणा शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी बॉयफ्रेंड केएल राहुल संग साल 2022 की सर्दियों तक शादी रचा लेंगी.

केएल राहुल, अथिया शेट्टी केएल राहुल, अथिया शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST
  • अथिया-केएल राहुल करने वाले हैं शादी
  • होगी साउथ इंडियन वेडिंग
  • रणबीर-आलिया के बाद है इनका नंबर

क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के रिलेशनशिप के चर्चे खूब होते नजर आते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों इसी साल दिसंबर तक शादी रचा सकते हैं. दोनों ही पिछले तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बाद अब केएल राहुल और अथिया शेट्टी का नंबर है. 

Advertisement

ऐसी हो रही चर्चा!
अथिया और केएल राहुल की शादी भी बिग फैट बॉलीवुड वेडिंग होने वाली है. सुनील शेट्टी और माणा शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी बॉयफ्रेंड केएल राहुल संग साल 2022 की सर्दियों तक शादी रचा लेंगी. पिंकविला की रिपोर्ट से यह बात सामने आई है. 

KL Rahul and Athiya Shetty: केएल राहुल के शतक पर सुनील शेट्टी का रिएक्शन वायरल, फैन्स ने इस तरह लिए मजे

शेट्टी परिवार के करीबी सूत्र के हवाले से पिंकविला ने बताया है कि शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कपल के पेरेंट्स केएल राहुल और अथिया शेट्टी को बहुत प्यार करते हैं. अगर सबकुछ ठीक रहता है तो दोनों ही इस साल 2022 के अंत तक पति-पत्नी के रिश्ते में बंध जाएंगे. बता दें कि सुनील शेट्टी एक मंग्लोरियन Tulu परिवार में जन्मे हैं. यह साउथ इंडियन हैं. केएल राहुल भी मैंगलुरु से तालुल्क रखते हैं. कहा जा रहा है कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल की साउथ इंडियन वेडिंग सेरेमनी होगी. 

Advertisement

'तुम्हारे साथ कहीं भी...' KL Rahul के बर्थडे पर गर्लफ्रेंड Athiya Shetty ने शेयर की अनसीन फोटोज

पोर्टल ने जब सुनील शेट्टी को कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की तो वह इस सवाल पर चुप रहे. अथिया और केएल राहुल हमेशा से ही अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी वोकल रहे हैं. अब यह सीक्रेट नहीं रह गया है, क्योंकि दोनों ही अपने इंस्टाग्राम पर मशी फोटोज शेयर करते नजर आते हैं. फैन्स को भी दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लगती है. दोनों एक आई वियर का ब्रांड एंडॉर्स करते हैं. एक्ट्रेस के भाई अहान शेट्टी और पिता सुनील शेट्टी भी केएल राहुल संग अच्छी बॉन्डिंग रखते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement