
इन दिनों आलिया भट्ट और अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर सुर्खियों में हैं. संजय लीला भंसाली की फिल्म में आलिया पहली बार लेडी डॉन की भूमिका में नजर आयेंगी. वहीं अजय देवन करीम लाला का किरदार निभाते दिखेंगे. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर पहले ही बहुत सी बातें हो चुकी हैं. आइये अब थोड़ा बहुत करीम लाला के बारे में भी जान लें.
करीमा लाला-गंगूबाई काठियावाड़ी की मुलाकात
गंगूबाई का पूरा नाम गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी था. गुजरात की रहने वाली गंगूबाई बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का सपना देखती थी. इस बीच गंगूबाई पिता के अकाउंटेंट रमनीक लाल के प्यार में पड़ जाती है. रमनीक लाल के प्यार में डूबी गंगूबाई गुजरात से मुंबई पहुंचती है और शादी करके घर बसा लेती है. पर शायद गंगूबाई की किस्मत में कुछ और लिखा था.
कौन है Lata Mangeshkar के अंतिम संस्कार में Shah Rukh Khan के साथ पहुंची ये महिला?
चंद पैसों के लिये रमनीक लाल गंगूबाई को कमाठीपुरा के कोठे में बेच देता है. अब गंगूबाई एक दलदल में फंस चुकी थी. जहां से निकलना बेहद मुश्किल था. इसी दौरान गंगूबाई की मुलाकात मुंबई के डॉन करीम लाला से होती है. करीम से मिल कर गंगूबाई अपने लिये न्याय की गुहार लगाती है. करीम लाला अगर कई लोगों के लिये डॉन था, तो कुछ लोगों के लिये भगवान भी था. करीम लाला ने भी गंगूबाई की मजबूरी को समझते हुए उसकी मदद का फैसला किया. इसके बाद दोनों मुंह बोले भाई-बहन गये.
सुरों की मल्लिका Lata Mangeshkar को डायमंड से था खास लगाव, पहली सैलरी से खरीदी थी रिंग
रियल लाइफ करीम लाला की कहानी
जानकार बताते हैं कि मुंबई का सबसे पहला माफिया डॉन करीम लाला ही था, जिसे अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान भी रियल डॉन मानते था. कहा जाता है कि मुंबई में करीम लाला के नाम का बोल बोला था. वो जहां भी कदम रख दे, लोग डर से थर-थर कांपने लगते थे. मुंबई डॉन रहते हुए उसका नाम कई गैर-कानूनी कामों में शुमार था. यही नहीं, कहते हैं कि करीम लाला इतना पावरफुल था कि उसने एक बार बीच बजार दाऊद इब्राहिम की पिटाई कर दी थी.
एक तरफ करीम लाला ने खुद को लेकर लोगों के मन में भय बैठा रखा था. वहीं दूसरी तरफ वो गरीबों की मदद करने से भी नहीं चूकता था. करीम लाला की सबसे बड़ी खासियत थी कि वो गरीबों और जरुरतमंदों का दुख नहीं देख पाता था. पर बदमाशों को सबक सिखाने से पीछे भी नहीं हटता. अब देखते हैं कि संजय लीला भंसाली की फिल्म में अजय देवगन करीम लाला के किरदार में कितना फिट बैठते हैं.