Advertisement

लग्जरी कारें, आलीशान घर, कितनी महंगी लाइफ जीते हैं शाहिद कपूर?

इन दिनों शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'जर्सी' को लेकर सुर्खियों में छाये हुए हैं. शाहिद की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसा इसलिये भी, क्योंकि फिल्म में वो फिर से अपने डैडी कूल पंकज कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. गौतम तिन्ननुरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहिद एक असफल क्रिकेटर के रूप में दिखाई देंगे.

राखी सावंत राखी सावंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST
  • लग्जरी लाइफ जीते हैं शाहिद कपूर
  • मल्टी टास्कर स्टार शाहिद
  • कैसा है शाहिद कपूर का लाइफ स्टाइल

इन दिनों शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'जर्सी' को लेकर सुर्खियों में छाये हुए हैं. शाहिद की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसा इसलिये भी, क्योंकि फिल्म में वो फिर से अपने डैडी कूल पंकज कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. गौतम तिन्ननुरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहिद एक असफल क्रिकेटर के रूप में दिखाई देंगे. 2019 में 'अर्जुन रेड्डी' की रीमेक 'कबीर सिंह' की सफलता के बाद लोगों को उनकी इस फिल्म से भी काफी उम्मीदें हैं. 

Advertisement

शाहिद पिछले 20 सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और इस दौरान उन्होंने खुद को साबित करने के लिये बहुत मेहनत की है. ये मेहनत का ही नतीजा है, जो वो आज एक आलीशान लाइफ जी रहे हैं. चलिये इस बात पर शाहिद कपूर की महंगी लाइफस्टाइल की कुछ महंगी चीजों के बारे में जान लेते हैं. 

1. 56 करोड़ का फ्लैट
शाहिद कपूर ने दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान मीरा कपूर को ड्यूप्लेक्स अपार्टमेंट में एक फ्लैट गिफ्ट किया था. 42वीं और 43वीं मंजिल स्थित इस अपार्टमेंट की कीमत लगभग 56 करोड़ रुपये है. ये शाहिद और मीरा का दूसरा घर है. कपल का जुहू में एक आलीशान बंगला भी है. 

Rakhi Sawant Birthday: राखी सावंत, जिसने माना खूबसूरत दिखने को कराई सर्जरी, इतना बदला लुक

2. कारें
शाहिद कपूर को लग्जरी कारों का काफी शौक है. उनके पास 'मर्सिडीज', 'जगुआर', 'रेंज रोवर वोग', 'मर्सिडीज एमएल-क्लास' और 'पोर्श केयेन जीटीएस' जैसी महंगी गाड़ियां हैं. जिसकी कीमत लाखों से शुरू होकर करोड़ों पर खत्म होती है. 

Advertisement

3. बाइक
कारों के अलावा शाहिद कपूर बाइक के भी काफी शौकीन हैं. शाहिद के पास 'हार्ले-डेविडसन फैट ब्वॉय', 'बीएमडब्ल्यू 310 आर', 'यामाहा MT01' और 'डुकाटी स्क्रैंब्लर 1100 स्पेशल' जैसी अति महंगी बाइक का कलेक्शन है. 

रिवीलिंग ब्लाउज पहनने पर ट्रोल हुईं Nia Sharma, यूजर्स बोले- बहन ये भी उतार दो

4. स्कल्ट
शाहिद कपूर एक मल्टी टास्कर स्टार हैं. वो डांस भी बढ़ियां करते हैं. एक्टिंग भी बढ़ियां करते हैं और बिजनेस भी बहुत अच्छे से हैंडल करते हैं. एक्टर होने के साथ-साथ वो एक बिजनेसमैन भी हैं. शाहिद स्कल्ट (Skult) नामक फैशन ब्रांड के मालिक हैं, जिसका सालाना टर्नओवर 250 करोड़ रुपये के करीब है. 

भाई वाह लाइफ हो तो एकदम शाहिद जैसी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement