Advertisement

Koffee With Karan 7: जब करण जौहर ने किया खुलासा, अक्षय खन्ना से लगता था डर, जानिये क्यों?

कॉफी विद करण' सीजन 7 शुरू होने से पहले करण जौहर और अक्षय खन्ना से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. असल में 2007 में करण जौहर ने अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) को 'कॉफी विद करण' पर इनवाइट किया था.

अक्षय खन्ना, करण जौहर अक्षय खन्ना, करण जौहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST
  • 7 जुलाई को ऑन एयर होगा शो
  • शो को लेकर एक्साइटेड हैं फैंस

टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शो कॉफी विद करण सीजन 7 (Koffee With Karan 7) को देखने के लिये फैंस बेताब दिखाई दे रहे हैं. शो 7 जुलाई से Disney+ Hotstar पर रिलीज होगा. एक बार फिर करण अपने शो पर सेलेब्स से उनकी जिंदगी के सीक्रेट निकलवाते दिखेंगे. कॉफी विद करण का नया टीजर सामने आने के बाद इसे लेकर हर किसी का एक्साइटमेंट और बढ़ गया है. 

Advertisement

जब अक्षय खन्ना से डरे करण 
कॉफी विद करण सीजन 7 शुरू होने से पहले करण जौहर और अक्षय खन्ना से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. असल में 2007 में करण जौहर ने अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) को कॉफी विद करण पर इनवाइट किया था. इस दौरान करण ने ये भी बताया कि एक वक्त था जब उन्हें अक्षय खन्ना से डर लगता था.

इटली के इस होटल में जाकर पछताईं Mira Rajput, नहीं मिला वेज खाना, सोशल मीडिया पर लगाई फटकार

शो पर करण अक्षय से कहते हैं, तुम तो मनमौजी हो. मैं इस बारे में काफी पढ़ता रहता हूं. हांलाकि, जब भी हम मिले हैं. मैंने ऐसा कुछ महसूस नहीं किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि हम दोनों साथ ही बड़े हुए हैं और बचपन में तुम मेरे साथ काफी रूड हुआ करते थे. करण ने अक्षय को याद दिलाया कि वो लोग साउथ बॉम्बे के लड़के हैं. करण बार-बार एक्टर को बचपन की बातें याद दिलाते रहे, लेकिन फिर भी उन्हें कुछ याद नहीं आया. 

Advertisement

दुखद! साउथ एक्ट्रेस मीना के पति विद्यासागर का निधन, महीनों से थे बीमार

बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ता है. फिर करण अक्षय खन्ना से कहते हैं कि हम दोनों साथ में बैडमिंटन खेला करते थे. मैं अच्छा प्लेयर नहीं था, लेकिन तुम अच्छा खेलते थे. इसी वजह से तुम मुझे कोर्ट से बाहर जाने के लिये भी कहते थे. करण की बातों पर अक्षय को बिल्कुल यकीन नहीं हो रहा था. इसलिये आगे करण कहते हैं कि कसम से मैं झूठ नहीं कह रहा. मुझे अच्छे से याद है कि तुम मुझसे रूड थे और यही वजह थी कि मैं तुमसे डरता था. 

बस इन्हीं मसालेदार बातों की वजह से कॉफी विद करण हर किसी का फेवरेट है. वैसे आपको क्या लगता है कि करण सही कह रहे हैं या गलत. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement