Advertisement

Koffee with Karan: Sonam Kapoor ने कियारा-कृति को कहा अंडररेटेड, सुनकर हैरान रह गये Arjun Kapoor

सोनम कपूर जब भी करण जौहर के शो पर आई हैं, उन्होंने बेबाक होकर बात की है. शो पर बातचीत के दौरान इस बार भी सोनम ने एक काफी हैरान करने वाला स्टेटमेंट दिया है. करण सोनम से पूछते हैं कि वो एक ऐसे एक्टर का नाम बतायें, जो ओवररेटेड है. करण के इस सवाल पर सोनम ने कुछ ऐसा कह दिया कि वो खुद ही रोस्ट होने लग गईं.

सोनम कपूर, अर्जुन कपूर सोनम कपूर, अर्जुन कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

Koffee With Karan Season 7: करण जौहर के शो कॉफी विद करण का लेटेस्ट एपिसोड रिलीज हो चुका है. इस हफ्ते अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) करण के मेहमान बने. सोनम और अर्जुन ने शो पर कई मस्ती भरे पल शेयर किये. इस दौरान फैशन डीवा सोनम बातों ही बातों में कुछ ऐसा कह गईं, जिसे सुनकर अर्जुन कपूर हैरान हो जाते हैं. 

Advertisement

सोनम ने किसे कहा अंडररेटेड एक्ट्रेस 
सोनम कपूर जब भी करण जौहर के शो पर आई हैं, उन्होंने बेबाक होकर बात की है. शो पर बातचीत के दौरान इस बार भी सोनम ने एक शॉकिंग स्टेटमेंट दिया है. करण सोनम से पूछते हैं कि वो एक ऐसे एक्टर का नाम बतायें, जो ओवररेटेड है. करण के सवाल को घुमाते हुए सोनम ने कहा, वो अंडररेटेड एक्टर्स का नाम बताना चाहेंगी.

अंडररेटेड एक्टर्स पर बात करते हुए सोनम ने भूमि पेडनेकर, कृति सेनन और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का नाम लिया. सोनम की बात सुनने के बाद करण जौहर जोर से हंसने लगते हैं. वहीं अर्जुन कपूर के चेहरे पर शॉकिंग रिएक्शन था. सोनम की बातों से शॉक अर्जुन कहते हैं कि कियारा अंडररेटेड नहीं है, बल्कि वो बहुत अच्छी तरह रेटेड हैं.

अर्जुन के बाद करण कहते हैं कि इन एक्ट्रेसेस को लगता है कि वो बहुत बड़े सितारे हैं और आपने उन्हें अंडररेटेड कहा है.

Advertisement

आगे बात करते हुए करण ने सोनम से पूछा कि मंगल पर चीजें कैसी हैं? यहां तक कि अर्जुन ने भी सोनम को उनके जवाब के लिये खूब रोस्ट किया और पूछा, शिवा नंबर 1 की हीरोइन कौन है? कृति? 

सोनम कपूर को तो जो कहना था उन्होंने कह दिया. वहीं अर्जुन कपूर और करण जौहर ने भी जमकर ट्रोल कर दिया है. अब देखते हैं कि सोनम के कमेंट पर कृति सेनन, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर का क्या जवाब आता है. यकीनन सोनम की बातें सुन कर तीनों ही एक्ट्र्रेसेस के फैंस को जोर का झटका लगा है. खैर, हम कर भी क्या सकते हैं. सोनम तो सोनम हैं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement