Advertisement

O Antawa गाने पर Akshay-Samantha का धमाकेदार डांस, दिखी सिजलिंग केमिस्ट्री

करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के तीसरे एपिसोड का टीजर आ गया है. इस एपिसोड में अक्षय कुमार और सामंथा रुथ प्रभु नजर आएंगे. एपिसोड से पहले ही दोनों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.

सामंथा रुथ प्रभु, अक्षय कुमार सामंथा रुथ प्रभु, अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

करण जौहर का पॉपुलर शो कॉफी विद करण काफी चर्चा में है. इसका हर एपिसोड सुर्खियां बटोर रहा है. पहले एपिसोड में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह नजर आए थे, दूसरे एपिसोड में सारा अली खान और जाह्नवी कपूर ने भी खूब मस्ती की थी. इस सीजन का तीसरा एपिसोड भी जल्द आने वाला है. इस एपिसोड में भी धमाल की फुल गारंटी है.

Advertisement

सामंथा-अक्षय का जबरदस्त डांस
कॉफी विद करण का आने वाला तीसरा एपिसोड आजकल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही पैन इंडिया फिल्मों से प्रेरित होगा. क्योंकि इस बार साउथ एक्ट्रेस सामंथा और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एकसाथ आने वाले हैं. हाल ही में एक वीडियो भी रिलीज किया गया जहां, सामंथा और अक्षय ओ अंटावा गाने पर जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं. पुष्पा फिल्म के इस गाने पर सामंथा-अक्षय ने डांस किया है. अक्षय के साथ सामंथा की सिजलिंग केमिस्ट्री देखते ही बनती है. 

 

फैंस भी कॉफी विद करण के इस एपिसोड को लेकर खासे एक्साइटेड हैं. वहीं जब से ये वीडियो रिलीज हुआ है, यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई लोग दोनों के डांस की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि ये जोड़ी शानदार है. कॉफी विद करण का ये एपिसोड मजेदार रहेगा. 
 
कुछ दिनों पहले ही शो के प्रोमो में अक्षय कुमार की जबरदस्त एंट्री देखने को मिली. वो सामंथा को अपनी गोद में उठाकर कॉफी विद करण में एंट्री लेंगे. एपिसोड के प्रोमो से ये भी लग रहा है कि इस शो में सामंथा की शादी और तलाक के कारण से भी पर्दा उठने वाला है. शो में अक्षय और सामंथा की मस्ती और डांस देखने को मिलेगा. कॉफी विद करण का नया एपिसोड गुरुवार शाम 7 बजे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर होगा.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अक्षय की फिल्म 'रक्षा बंधन' रिलीज होने वाली है. इसके अलावा उनके पास 'राम सेतु' और 'सेल्फी' है. वहीं सामंथा के पास 'शकुंतलम' और 'खुशी' है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement