Advertisement

जब दृष्टि धामी ने कंगना को बताया करण जौहर की फेवरेट एक्ट्रेस, ऐसा था डायरेक्टर का रिएक्शन

शो में करण ने तीनों स्टार्स से कई मजेदार सवाल किए. इस बीच करण ने दृष्ट‍ि से उनकी रोल मॉडल एक्ट्रेस के बारे में पूछा जिसपर एक्ट्रेस का जवाब सुन करण का रिएक्शन देखने लायक था.

कंगना रनौत-करण जौहर कंगना रनौत-करण जौहर
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 05 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST
  • कॉफी विद करण का स्पेशल एप‍िसोड
  • एंपायर की स्टार कास्ट संग मजेदार शो
  • दृष्ट‍ि धामी ने कंगना को बताया करण की फेवरेट

करण जौहर के पॉपुलर टॉक शो कॉफी विद करण के स्पेशल एप‍िसोड में 'एंपायर' की स्टारकास्ट नजर आने वाली है. एंपायर की एक्ट्रेस दृष्ट‍ि धामी ने शो का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें उनके अलावा डीनो मोरिया और कुणाल कपूर साथ नजर आ रहे हैं. शो में करण ने तीनों स्टार्स से कई मजेदार सवाल किए. इस बीच करण ने दृष्ट‍ि से उनकी रोल मॉडल एक्ट्रेस के बारे में पूछा जिसपर एक्ट्रेस का जवाब सुन करण का रिएक्शन देखने लायक था. 

Advertisement

शो की शुरुआत करण के सवालों से होती है. करण डीनो मोर‍िया से पूछते हैं- एंपायर में आपका लुक काफी खतरनाक था. आपने इस लुक के लिए किस जानवर को फॉलो किया. इसपर डीनो ने कहा- हमने पैंथर को फॉलो किया लेक‍िन शो के बाहर मैं एक पपी हूं जिससे सभी प्यार करते हैं. आगे करण पूछते हैं- जंग के मैदान में ऐसा कौन शख्स होगा जो सेल्फीज लेता रहेगा. इसपर कुणाल कहते हैं- मुझे लगता है आप. 

जब दृष्ट‍ि कंगना का नाम लेते लेते रह गईं

अब आती है दृष्ट‍ि की बारी. करण दृष्ट‍ि से पूछते हैं- वो कौन सी फीमेल एक्ट्रेस हैं जिसे आप रोल मॉडल की तरह देखती हैं. दृष्ट‍ि तुरंत इसका जवाब देते हुए कहती हैं आपकी फेवरेट कंगना... कंगना रनौत का नाम पूरा करने से पहले ही वे अपनी गलती सुधारती हैं और कहती हैं- प्र‍ियंका चोपड़ा. दृष्ट‍ि का जवाब सुन डीनो और कुणाल दोनों हंसने लगते हैं. 

Advertisement

ना क्रिकेटर-ना डॉक्टर, कियारा आडवाणी ने बताया रियल लाइफ में चाहिए कैसा लाइफ पार्टनर
 

ऐसा था करण का रिएक्शन 

करण के चेहरे पर कोई रिएक्शन तो नहीं आता पर वे सफाई देते हुए कहते हैं- मैंने एकदम स्ट्रेट फेस रखा है, आप देख सकते हैं ये मेरा रेस्ट‍िंग फेस है. कंगना का नाम सुन करण के दिमाग में खलबली तो जरूर मची होगी पर उन्होंने इस बात को वहीं खत्म करना बेहतर समझा. 

किसके लिए है अथिया शेट्टी के फूलों का पैगाम? यूजर्स बोले 'केएल राहुल भाई आपके लिए'

कंगना-करण के बीच अनबन 

मालूम हो कंगना रनौत और करण जौहर की कंट्रोवर्सी जगजाह‍िर है. कंगना ने कई दफा करण पर नेपोट‍िज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. इसके अलावा भी कंगना ने सोशल मीड‍िया के जर‍िए करण पर तंज कसे हैं. दोनों के बीच मसले कभी हल होते दिखे नहीं पर उनका विवाद भी एक समय पर ठंडा पड़ गया.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement