Advertisement

Koffee With Karan Return: टीवी पर होगी करण जौहर के शो की वापसी, ये मजाक नहीं सच है

कॉफी विद करण टेलीविजन के पॉपुलर शोज में से एक है, जहां कई सेलेब्स लाइफ के गहरे राज शेयर कर चुके हैं. सालों से ये दर्शकों को एंटरटेन करता आया है. पिछले कुछ दिनों से टॉक शो की वापसी की खबरें आ रही थीं. पर सुबह एक पोस्ट ने हर किसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

करण जौहर करण जौहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST
  • करण के शो की होगी वापसी!
  • फिर खुलेंगे सेलेब्स के बड़े राज

'Koffee With Karan' सुबह से लेकर अब तक करण जौहर (Karan Johar) के शो को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं. कोई कहता है कि करण के शो की वापसी हो रही है, तो कोई इसे अफवाह बता रहा है. शो आयेगा या नहीं की कशमकश के बीच करण ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि कॉफी विद करण टीवी पर वापस नहीं आयेगा. पर अभी एक ट्विस्ट बाकी है मेरे दोस्त. 

Advertisement

कॉफी विद करण की वापसी
कॉफी विद करण टेलीविजन के पॉपुलर शोज में से एक है, जहां कई सेलेब्स लाइफ के गहरे राज शेयर कर चुके हैं. सालों से ये शो दर्शकों को एंटरटेन करता आया है. पिछले कुछ दिनों से टॉक शो की वापसी की खबरें आ रही थीं. पर सुबह एक पोस्ट शेयर ने हर किसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अगर पोस्ट पढ़ने के बाद आपका दिल भी टूटा है, तो जरा हंस दीजिये. बताते हैं क्यों. 

Koffee With Karan will not return: नहीं खुलेंगे बॉलीवुड के सीक्रेट, करण जौहर ने फैंस को दिया बड़ा झटका

खुश हो जाइये आपका फेवरेट शो एक बार फिर से वापस आ रहा है. शो की अनाउंसमेंट खुद करण जौहर ने एक पोस्ट शेयर की है. नहीं... नहीं... इस बार उन्होंने कोई मजाक किया है. असल में करण जौहर इस खबर में थोड़ा सा ट्विस्ट लाना चाहते थे. इसलिये उन्होंने मॉर्निंग में वो पोस्ट शेयर की थी. फर्क बस इतना है कि इस बार शो स्टार वर्ल्ड की जगह Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम किया जायेगा. 

Advertisement

Bhojpuri Celebs Controversy: MMS लीक, जान से मारने की धमकी, जब भोजपुरी स्टार्स ने किया बवाल

अगर आप अभी हमारी बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं, तो करण जौहर की पोस्ट देख लीजिये. हांलाकि, शो कब से देख पायेंगे. अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. तसल्ली तो इस बात की है कि लंबे इंतजार के बाद फिर से टीवी पर सितारों की महफिल जमेगी, जिसमें उनके सीक्रेट जानने की बेताबी अभी से बढ़ चुकी है. आपके साथ भी ऐसा हो रहा है क्या?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement