Advertisement

क्या बहन कृष्णा श्रॉफ ने किया टाइगर-दिशा पाटनी के रिलेशन को कंफर्म?

कृष्णा कहती हैं कि भाई को खुश देखना मेरे लिए काफी कूल बात है. वह जिसके साथ होना चाहते हैं उसके साथ होते, जोकि इस इंडस्ट्री में बहुत कम होता है. कोई ऐसे इंसान के साथ बॉन्डिंग बनना जो आपके परिवार के बाहर है, बहुत मुश्किल से होता है. मुझे लगता है कि जब तक वह खुश हैं और दिशा खुश हैं तो दोनों का साथ होना अच्छा ही है.

कृष्णा श्रॉफ कृष्णा श्रॉफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST
  • टाइगर-दिशा रिलेशनशिप
  • कृष्णा श्रॉफ ने बताई सच्चाई
  • हाल ही में किया म्यूजिक डेब्यू

बॉलीवुड एक्टर दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ रिलेशनशिप में हैं, ऐसी कई बार खबरें तूल पकड़ चुकी हैं. हालांकि, दोनों ने ही इस बात पर चुप्पी साधे रखी है. दोनों ही अक्सर मुंबई में साथ में स्पॉट होते हैं. इसके अलावा बर्थडे और पार्टी भी साथ ही एन्जॉय करना प्रिफर करते हैं. वेकेशन्स पर भी साथ ही नजर आते हैं. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री कई बार लाइमलाइट में रहती है. केवल टाइगर के साथ ही नहीं, दिशा उनके परिवार के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग रखती हैं. 

Advertisement

हाल ही में टाइम्स नाउ डिजिटल संग इंटरव्यू में कृष्णा श्रॉफ ने भाई टाइगर और दोस्त दिशा के रिलेशनशिप पर खुलकर बात की. कृष्णा का कहना है कि दिन के आखिर में वह अपने भाई को केवल खुश देखना चाहती हैं. कृष्णा ने कहा, "हम जब भी हैंगआउट करते हैं तो हम हंसते हैं और जोक मारते हैं. हम में से किसी के साथ कभी खराब मोमेंट नहीं होता है. मुझे लगता है कि यह काफी कूल बात है. मैं अपने भाई को देखकर खुश हूं, जिसके पास एक दोस्त, बेस्टफ्रेंड या क्लोज फ्रेंड है, आप उनके रिलेशनशिप को कोई भी नाम दे सकते हैं."

कृष्णा ने कही यह बात
कृष्णा आगे कहती हैं कि भाई को खुश देखना मेरे लिए काफी कूल बात है. वह जिसके साथ होना चाहते हैं उसके साथ होते, जोकि इस इंडस्ट्री में बहुत कम होता है. कोई ऐसे इंसान के साथ बॉन्डिंग बनना जो आपके परिवार के बाहर है, बहुत मुश्किल से होता है. मुझे लगता है कि जब तक वह खुश हैं और दिशा खुश हैं तो दोनों का साथ होना अच्छा ही है. हम सभी एक साथ अच्छा समय बिताते हैं. मैं दिन के आखिर में अपने भाई को खुश देखना चाहती हूं. जब तक वह खुश हैं, मैं खुश हूं. 

Advertisement

कृष्णा श्रॉफ ने किया म्यूजिक वीडियो डेब्यू, दोस्त दिशा पाटनी हुईं फिदा

दिशा संग कृष्णा ने अपनी बॉन्डिंग पर बात करते हुए कहा कि वह मेरे लिए एक इंस्पीरेशन हैं. उन्हीं की बदौलत मैं फिटनेस को लेकर जागरुक हुई हूं. बता दें कि दिशा और टाइगर ऑफ स्क्रीन शानदार केमिस्ट्री रखते हैं. इसके अलावा इनकी जोड़ी को बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी पसंद किया जाता है. दोनों को म्यूजिक वीडियो 'बेफिक्रा' में देखा गया था. इसके बाद वे एक्शन फिल्म 'बागी 2' में नजर आए थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement