Advertisement

स्नेक प्रिंट आउटफिट में कृष्णा श्रॉफ का फोटोशूट, कीमत 5200 रुपये

कृष्णा ने एक मैगजीन कवर के लिए सिल्वर शेड के स्नेक प्र‍िंटेड आउटफ‍िट में फोटोशूट करवाया है. उन्होंने इस फोटोशूट से अपनी कुछ बेहद शानदार तस्वीरों को इंस्टाग्राम गैलरी में जगह दी है. डिजाइनर Mishqa द्वारा डिजाइन इस आउटफ‍िट में कृष्णा अपने रेगुलर लुक्स से बिल्कुल हटकर लगीं.

कृष्णा श्रॉफ कृष्णा श्रॉफ
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 10 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST
  • कृष्णा श्रॉफ ने स्नेक प्र‍िंंटेड आउटफ‍िट में कराया फोटोशूट
  • डिजाइनर आउटफ‍िट की कीमत महज पांच हजार
  • वायरल हुई तस्वीर

टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ की बोल्डनेस आए दिन चर्चा में रहती है. उनकी बिकिनी फोटोज हर दूसरे दिन सोशल मीड‍िया पर वायरल रहती है. पर इस बार कृष्णा का बिकिनी लुक नहीं बल्क‍ि गॉर्ज‍ियस अवतार इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. 

5200 रुपये का डिजाइनर सेट
 
कृष्णा ने एक मैगजीन कवर के लिए सिल्वर शेड के स्नेक प्र‍िंटेड आउटफ‍िट में फोटोशूट करवाया है. उन्होंने इस फोटोशूट से अपनी कुछ बेहद शानदार तस्वीरों को इंस्टाग्राम गैलरी में जगह दी है. डिजाइनर Mishqa द्वारा डिजाइन इस आउटफ‍िट में कृष्णा अपने रेगुलर लुक्स से बिल्कुल हटकर लगीं. कीमत पर बात करें तो यह डिजाइनर आउटफ‍िट महज 5200 रुपये का है. 

Advertisement

4 हजार की हील्स- 1.69 लाख के बैग में Alia Bhatt का एयरपोर्ट लुक वायरल

काउच पर दिए कमाल के पोज 

कृष्णा ने अपने कपड़ों से मैच करते ग्रे शेड के काउच पर कमाल के पोज दिए हैं. इस आउटफ‍िट के साथ उन्होंने मैचिंग ईयर‍िंग्स और ब्लैक हील्स पहने थे. खुले बालों या जुड़े में नजर आने वाली कृष्णा, पोनी टेल हेयरस्टाइल में भी फब रही थीं. उन्होंने अपने सिल्वर को-ऑर्ड सेट में अपनी फिगर और खूबसूरती को परफेक्टली फ्लॉन्ट किया है. 

दूल्हा बनने को तैयार राजकुमार राव, गर्लफ्रेंड पत्रलेखा से 3 दिन बाद करेंगे शादी!

कृष्णा को अपना यह फोटोशूट काफी पसंद आया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'इस लुक से अभी बाहर नहीं निकली हूं.' वहीं उनके फैंस का भी यही हाल है. कुछ ने उन्हें 'नमकीन' कहकर कॉम्प्लीमेंट दिया तो कुछ ने उन्हें 'अप्सरा' कहा है. इसी तरह अन्य फैंस ने भी कृष्णा की तारीफ करने में कोई कमी नहीं की. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement