Advertisement

फिटनेस फ्रीक कृष्णा श्रॉफ ने कहा- 'सोशल मीडिया ने तय कर दिए हैं ब्यूटी के गलत स्टैंडर्ड'

कृष्णा श्रॉफ ने इंटरनेशनल वुमन्स डे के मौके पर अपने दिल की बात रखी. उन्होंने सभी यंगस्टर्स को सलाह दी. उन्होंने सोशल मीडिया द्वारा तय किए गए सुंदरता के पैमानों को पूरी तरह से बेकार बताया. उन्होंने ये भी बताया कि उनके जीवन की इंस्पिरेशन कौन हैं.

कृष्णा श्रॉफ कृष्णा श्रॉफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:08 AM IST
  • मां को मानती हैं अपनी इंस्पिरेशन
  • मुंबई में चलाती हैं खुद का जिम

कृष्णा श्रॉफ ने भले ही एक्टिंग में अपना करियर नहीं बनाया और अपनी राह खुद चुनी. मगर एक्ट्रेस आज कई सारे लोगों के लिए एक इंस्पिरेशन है. यूथ उन्हें एक रोल मॉडल के तौर पर देखता है. फिटनेस फ्रीक कृष्णा श्रॉफ ने हाल ही में वुमन्स डे के मौके पर बताया कि उनकी इंस्पिरेशन कौन है. उन्होंने अपने करियर के बारे में भी बात की. इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया के इस दौर के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी. 

Advertisement

कृष्णा ने की मां की तारीफ

एक्ट्रेस से पूछा गया कि वे किसे अपना रोल मॉडल मानती हैं. इसका जवाब देते हुए कृष्णा ने कहा कि- इसमें कोई दोराय नहीं, मेरी मां. वो हमारे परिवार की बैकबोन हैं. हमें नहीं लगता कि हम उनके बिना कुछ कर सकते हैं. वो दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं. जैसी वो हैं अगर मैं उनका आधा भी हो जाती हूं तो मैं सब कुछ ठीक करने लग जाऊंगी. वो मेरी ट्रेनिंग पार्टनर भी हैं. 

इसके बाद कृष्णा से पूछा गया कि महिलाओं के जीवन से वो कौन सी एक ऐसी चीज है जिसे वे बदल देना चाहेंगी. इसका जवाब देते हुए कृष्णा ने कहा कि- मैं सोशल मीडिया द्वारा तय किए गए सुंदरते के झूठे मापदंडों को बदलना चाहूंगी. दुनिया में कोई भी इंसान बराबर नहीं है. सब एक-दूसरे से भिन्न हैं. हमें हर तरह के इंसानों को एक्सेप्ट करने की जरूरत है. किसी स्टीरियोटाइप से अलग हटकर हमें हेल्दी होने के बारे में सोचना चाहिए. अच्छी सेहत की शुरुआत तभी होगी जब हम भीतर से स्वस्थ रहेंगे. 

Advertisement

'तुम हीरोइन नहीं लगती हो', जब Madhuri Dixit के लुक्स पर लोगों ने दिए थे ताने, तब मां ने दी थी ये सलाह

यूथ को कृष्णा की टिप्स

अंत में कृष्णा श्रॉफ ने यंगस्टर्स को सलाह दी. उन्होंने कहा कि अपने आप को आप दूसरों के लिए न्योछावर कर सकती हैं. इसमें कोई बुराई नहीं है. मगर दूसरे की देखभाल करने से पहले आपको खुद की देखभाल करनी होगी. खुश होना और अच्छा महसूस करना ये आपकी अपनी च्वाइज है. तो एक च्वाइज अपने लिए भी करिए. बता दें कि कृष्णा श्रॉफ अपनी लाइफ में बड़े भाई और बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ से काफी प्रभावित हुई हैं. वे उन्हें अपनी इंस्पिरेशन मानती हैं और उनके तरह बनने की कोशिश करती हैं. फिल्मी दुनिया से दूर वे मुंबई में अपना खुद का जिम चलाती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement