Advertisement

भाई टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी संग कैसा है कृष्णा श्रॉफ का रिश्ता?

कृष्णा श्रॉफ ने कहा, "सच कहूं तो, वह मेरे लिए एक बड़ी बहन की तरह हैं. मुझे लगता है कि वह कुछ महीने छोटी हैं लेकिन मुझे हमेशा लगता है कि वह बड़ी हैं. मुझे हर समय उनसे अच्छी सलाह मिलती है, जबकि वह काफी इंट्रोवर्ड हैं, लेकिन उनके पास जिंदगी का एक्सपीरियंस मुझसे ज्यादा है."

कृष्णा श्रॉफ-दिशा पाटनी कृष्णा श्रॉफ-दिशा पाटनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 13 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST
  • अपने दिशा संग रिश्ते पर बोलीं कृष्णा श्रॉफ
  • कृष्णा, दिशा को मानती हैं बड़ी बहन

दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ आए दिन अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को आधिकारिक नहीं बनाया है. लेकिन आपको बता दें अभिनेता की बहन कृष्णा श्रॉफ को दिशा के साथ अक्सर स्पॉट किया जाता है. दोनों एक दूसरे से काफी प्यारा बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों अपने रिश्ते पर खुलकर बात करती हैं. जूम के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, कृष्णा श्रॉफ ने दिशा पाटनी के साथ अपनी बॉन्डिंग पर खुलकर बात की और अभिनेत्री ने यह भी साझा किया कि दिशा उनकी बड़ी बहन की तरह हैं.  

Advertisement

अपने दिशा संग रिश्ते पर बोलीं कृष्णा श्रॉफ 
पोर्टल से बात करते हुए कृष्णा ने खुलासा किया कि दिशा काफी हद तक टाइगर से मिलती-जुलती हैं. उन्होंने कहा, "मेरा भाई भी मेरा सबसे अच्छा दोस्त है. हम बहुत अच्छी तरह से मिलते हैं. इसलिए मैं और दिशा एक दूसरे के काफी करीब हैं. वह एक बहुत ही अच्छी व्यक्ति हैं, वह एक ऐसी दुनिया में बहुत सिंपल हैं जो किसी व्यक्ति को बदल सकती है. दिशा काफी सिंपल, डाउन टू अर्थ और काफी रीयल हैं, और मुझे लगता है कि इसीलिए मैं उनके साथ इतनी कम्फर्टेबल रहती हूं. क्योंकि मैं भी उनके जैसा बनने की कोशिश करती हूं. इसलिए मुझे लगता है कि हम काफी कुछ एक जैसे हैं.”

मालूम हो, कृष्णा अक्सर दिशा संग तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी शेयर करती रहती हैं. साथ ही वे दोनों एक दूसरे की पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियां भी साझा करती हैं. दिशा और कृष्णा अक्सर वेकेशन पर भी साथ जाते हैं. 

Advertisement

Harbhajan Singh-Geeta Basra Baby: दूसरी बार मां बनीं हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा, दिया बेटे को जन्म

इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि दिशा अक्सर उन्हें अच्छी सलाह देती हैं और इसीलिए वह एक बड़ी बहन की तरह उन्हें मानती हैं. उन्होंने कहा, "सच कहूं तो, वह मेरे लिए एक बड़ी बहन की तरह हैं. मुझे लगता है कि वह कुछ महीने छोटी हैं लेकिन मुझे हमेशा लगता है कि वह बड़ी हैं. मुझे हर समय उनसे अच्छी सलाह मिलती है, जबकि वह काफी इंट्रोवर्ड हैं, लेकिन उनके पास जिंदगी का एक्सपीरियंस मुझसे ज्यादा है. मैं हमेशा उनसे सलाह लेने के लिए जाती हूं और वह हमेशा बड़ी बहन की तरह मौजूद रहती हैं."

शर्टलेस इमरान हाशमी ने फ्लॉन्ट किए एब्स, ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान फैंस

दिशा पाटनी के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार फिल्म राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई में एक्ट्रेस को देखा गया था. इसमें वे सलमान खान के साथ नजर आई थीं. साथ ही फिल्म में दिशा ने जैकी श्रॉफ की बहन का रोल प्ले किया था. दिशा की अपकमिंग फिल्मों में एकता कपूर की केटीना और एक विलन रिटर्न्स शामिल है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement