Advertisement

अमिताभ बच्चन की नई किरायेदार बनीं कृति सेनन, हर महीने देंगी लाखों रुपये किराया

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपने लिये मुंबई में एक लैविश घर खोज रहीं थीं. उन्हें रहने के लिये बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन का घर पसंद आया. अमिताभ बच्चन ने भी कृति सेनन की ख्वाहिश पूरी करने में देरी नहीं लगाई. बिग बी ने एक्ट्रेस को अंधेरी इलाके वाला ड्युप्लेक्स फ्लैट रेंट पर दे दिया है.

अमिताभ बच्चन - कृति सेनन अमिताभ बच्चन - कृति सेनन
aajtak.in
  • ,
  • 11 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST
  • कृति सेनन बनी अमिताभ बच्चन की किरायेदार
  • लैविश घर के लिये देंगी लाखों रुपये किराया
  • दो साल के लिये बुक किया बिग बी का घर

क्या... क्या... क्या... अगर आप सोच रहे हैं कि हम आगे एकता कपूर के किसी सीरियल की बात करने वाले हैं, तो जी गलत हैं आप. ये रिएक्शन अमिताभ बच्चन और कृति सेनन को लेकर आई खबर के बाद आया है. असल में बात ही कुछ ऐसी है, जिसे जानने के बाद आपके मुंह से भी पहला शब्द यही निकलेगा. मुद्दा ये है कि कृति सेनन काफी वक्त से मुंबई में अपने लिये एक घर ढूंढ रही थीं. आखिर में उनकी ये तलाश बच्चन साहब के आशियाने पर आकर पूरी हुई. जानकारी के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने कृति सेनन को अपना घर किराये पर दिया है. 

Advertisement

Big B की किरायेदार बनी कृति 
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपने लिये मुंबई में एक लैविश घर खोज रहीं थीं. उन्हें रहने के लिये बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन का घर पसंद आया. अमिताभ बच्चन ने भी कृति सेनन की ख्वाहिश पूरी करने में देरी नहीं लगाई. बिग बी ने एक्ट्रेस को अंधेरी इलाके वाला ड्युप्लेक्स फ्लैट रेंट पर दे दिया है. इसी के साथ कृति सेनन, बच्चन साहब की नई किरायेदार बन गईं हैं. 

Virat-Anushka Anniversary: विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को कभी नहीं किया प्रपोज, जानते हैं क्यों?

आपको जानकर हैरानी होगी कि कृति के नये घर का किराया 10 लाख रुपये महीना है. उससे भी बड़ी बात ये है कि एक्ट्रेस ने सिक्योरिटी के लिए 60 लाख रुपये भी दे दिये हैं. 60 लाख रुपये देकर कृति ने 2 साल के लिये बच्चन साहब के घर को बुक कर लिया है. यानि ये साफ हो चुका है कि कृति आने वाले दो साल तक ड्युप्लेक्स फ्लैट में ही रहने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बी ने ये घर 2020 में 31 करोड़ रुपये देकर खरीदा था, जिसके 27वें और 28वें फ्लोर पर कृति रहने वाली हैं. 

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने Virat Kohli से की अपने इंस्टा फॉलोअर्स की तुलना, बताया किस बात का है दुख

KBC पर आईं थीं नजर 
कुछ समय पहले ही कृति सेनन राजकुमार राव के साथ केबीसी के मंच पर आई थीं. शो पर उन्होंने बच्चन साहब के साथ मिल कर काफी मस्ती भी की थी. कृति सेनन बॉलीवुड की उन स्टार्स में शुमार हैं, जिन्होंने बेहद कम वक्त में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया. हाल ही में उनकी फिल्म  ‘मिमी’ ने भी खूब तारीफें बटोरीं थीं. 

अगर कृति की अपकमिंग फिल्म की बात करें, तो वो हमें जल्द ही 'आदिपुरुष', 'भेड़िया' और 'गणपत' जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. इनके अलावा कृति आर्यन के साथ 'शहजादा' में भी दिखाई देने वाली हैं, जिसकी काफी चर्चा भी हो रही है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement