Advertisement

इस दिन रिलीज होगी कृति सेनन की 'मिमी', सामने आई डेट

मिमी में एक सरोगेट मां की कहानी को दिखाया जाएगा. फिल्म में अपने किरदार को लेकर कृति सेनन ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं बहुत एक्साइटेड हूं. ये फिल्म सेरोगेसी के मुद्दे पर बनी है, लेकिन इसमें स्टोरी एक यंग लड़की की दिखाई गई है जो एक्टर बनना चाहती है.'

कृति सेनन कृति सेनन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST
  • जुलाई के अंत में आएगी मिमी
  • फिल्म में है सरोगेट लड़की की कहानी
  • कृति ने बढ़ाया 15 किलो वजन

कृति सेनन की फिल्म मिमी को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. इस फिल्म के फर्स्ट लुक को शेयर करने के बाद अब इसकी रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया गया है. कृति सेनन इस फिल्म में बेहद अलग अवतार में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को लेकर काफी समय से बज बना हुआ था. अब आखिरकार पता चला गया है कि कृति सेनन कब पर्दे पर दस्तक देंगी. 

Advertisement

इस दिन रिलीज होगी कृति की 'मिमी'

फिल्म मिमी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर रिलीज किया जा रहा है. इस फिल्म के एक नए पोस्टर को शेयर करते हुए कृति ने लिखा, ‘इस जुलाई, एक कभी ना सोचा गया ऑफर मिमी की जिंदगी बदल देगा. 3 दिन में डिलीवर होगा मिमी का ट्रेलर. नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर 30 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म.’

मिमी में एक सरोगेट मां की कहानी को दिखाया जाएगा. फिल्म में अपने किरदार को लेकर कृति सेनन ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं बहुत एक्साइटेड हूं. ये फिल्म सेरोगेसी के मुद्दे पर बनी है, लेकिन इसमें स्टोरी एक यंग लड़की की दिखाई गई है जो एक्टर बनना चाहती है. वह डांसर है और बाद में एक कपल के लिए सेरोगेट मदर बन जाती है. इसके बाद उसकी जिंदगी में बदलाव आते हैं, वह इंसान के तौर पर बदल जाती है.’

Advertisement

क्या तापसी पन्नू की जगह कृति सेनन को ऑफर हुआ था 'हसीन दिलरुबा' की रानी का किरदार?

कृति ने बढ़ाया 15 किलो वजन

खबरों के मुताबिक, कृति सेनन ने फिल्म मिमी के लिए 15 किलोग्राम वजन बढ़ाया था. कृति ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बताया था. उन्होंने कहा, ‘हमें प्रेग्नेंसी सीन्स की शूटिंग करनी थी और लक्ष्मण सर ने क्लीयर कर दिया था कि मुझे वजन बढ़ाना है, क्योंकि वह नहीं चाहते कि एक प्रेग्नेंट महिला के किरदार में मैं कमजोर दिखूं. मुझे पता था कि ये मेरे लिए बड़ा टास्क होने वाला है.

मुझे मेरी भूख बढ़ानी थी तो मैंने वर्कआउट करना बंद कर दिया यहां तक की योग भी. मैं पुरी-हलवा-चना ब्रेकफास्ट में खाती थी और हर समय खाने के बाद खूब मिठाई खाती थी. शुरू में तो ये सब काफी मजेदार लगा, लेकिन बाद में मुझे जबरदस्ती ये सब खाना पड़ा क्योंकि खाने से मेरा इंट्रेस्ट खत्म हो रहा था. जब मुझे लगता कि भूख नहीं है तो मैं चीज स्लाइस खाने लगती थी.’

फिल्म मिमी का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. यह नेशनल अवॉर्ड विनर मराठी फिल्म मला आई व्हायचंय से प्रेरित है. कृति के अलावा फिल्म मिमी में सुप्रिया पाठक और पंकज त्रिपाठी अहम रोल में हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement