Advertisement

Kriti Sanon को ऑफर हुई Meena Kumari की बायोपिक, ऐसी है चर्चा!

कृति सेनन को लेकर ई-टाइम्स के मुताबिक एक खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि कृति सेनन को मीना कुमारी की बायोपिक फिल्म ऑफर हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो टी-सीरीज मीना कुमारी की बायोपिक फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहा है.

कृति सेनन कृति सेनन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST
  • क्या बन रही है मीना कुमारी पर बायोपिक?
  • कृति सेनन को किया गया अप्रोच
  • टी-सीरीज बना रहा फिल्म

कृति सेनन इंडस्ट्री की मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. साल 2014 में इन्होंने फिल्म 'हीरोपंती' से डेब्यू किया था. टाइगर श्रॉफ संग यह स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं. इसके बाद से कृति सेनन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. करियर में यह आगे ही बढ़ती जा रही हैं. एक से बढ़कर एक फिल्में दे रही हैं. फिल्म 'मिमी', 'बरेली की बर्फी', 'लुका छिपी' समेत कई शानदार और बेहतरीन फिल्में इन्होंने दी हैं. 

Advertisement

क्या कृति को ऑफर हुई फिल्म?

कृति सेनन को लेकर ई-टाइम्स के मुताबिक एक खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि कृति सेनन को मीना कुमारी की बायोपिक फिल्म ऑफर हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो टी-सीरीज मीना कुमारी की बायोपिक फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहा है. इसके लिए कृति सेनन को लीड रोल के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि, कृति सेनन की ओर से इसपर कोई बयान सामने नहीं आया है. रिपोर्ट्स पर अगर ध्यान दिया जाए तो एक्ट्रेस यह ऑफर पाकर बेहद खुश हैं और खुद पर गर्व महसूस कर रही हैं. 

चार हजार की ड्रेस में Kriti Sanon लगीं ब्यूटीफुल, लेकिन एक लाख की हील्स ने लूटी लाइमलाइट

कृति सेनन के प्रोफेशनल करियर पर अगर बात करें तो यह हाल ही में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'बच्चन पांडे' में नजर आई थीं. फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और अरशद वारसी भी थे. कुछ समय पहले कृति सेनन ने एक इंटरव्यू में अपने बॉडी शेमिंग एक्स्पीरियंस को साझा किया था. शुरुआती दिनों में कृति को अपने नाक और अपनी स्माइल को लेकर लोगों की कई बातें सुनने को मिली है. हालांकि कृति ने समय के साथ बॉडी शेमिंग से लड़ना सीख लिया. 

Advertisement

Bachchan Pandey के Maar khayega गाने पर हुनरबाजों ने किया डांस, कास्ट रह गई चकित

एक इंटरव्यू के दौरान कृति ने बताया कि लोग मेरी नाक और स्माइल को लेकर काफी मजाक उड़ाया करते थे. कहा करते थे कि अपने होंठ को ठीक करो, अपनी स्माइल को ठीक करो. मुझे लगता है यह चीज़ें हर किसी को सुननी पड़ती हैं. कोई मुझसे कहता था कि इस चीज का बिलकुल प्रेशर मत लो लेकिन मुझे लगता है इंस्टाग्राम फिल्टर्स की वजह से यह प्रेशर बढ़ता जाता है. हर कोई परफेक्ट और अच्छा दिखना चाहता है, लेकिन असल में हम अपने अंदर कोई बदलाव नहीं कर सकते. हालांकि कृति ने इन बातों पर ज्यादा ध्यान न देते हुए अपनी एक्टिंग अपने काम पर ध्यान दिया और एक सफल एक्ट्रेस के रूप में अपनी पहचान बनाई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement