Advertisement

Adipurush: कृति सेनन ने प्रभास को पसीना पोछने के लिए ऑफर किया दुपट्टा, क्यूट केमिस्ट्री पर फिदा फैंस

आदिपुरुष में प्रभास और कृति सेनन की केमिस्ट्री पसंद की जा रही है. इसका सबूत देता एक वीडियो वायरल हो रहा है. प्रभास और कृति वीडियो में साथ में खड़े हैं. प्रेस से उनका इंट्रैक्शन चल रहा है. प्रभास को काफी गरमी लग रही है. कृति उनके साथ खड़ी हैं. वो अपना पसीना पोछ रहे हैं. 

प्रभास-कृति सेनन प्रभास-कृति सेनन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

प्रभास की फिल्म आदिपुरुष के टीजर को पसंद नहीं किया जा रहा है. यूजर्स इसका मजाक उड़ा रहे हैं. प्रभास-सैफ के लुक के अलावा फिल्म का वीएफएक्स भी ट्रोल हो रहा है. पर इतनी निगेटिविटी के बीच एक अच्छी बात हुई है. जिसकी लोग तारीफ कर रहे हैं. प्रभास और कृति सेनन की केमिस्ट्री पसंद की जा रही है.

प्रभास-कृति की जबरदस्त बॉन्डिंग

Advertisement

आदिपुरुष की इस लीड जोड़ी का ऑनस्क्रीन ही नहीं, ऑफस्क्रीन बॉन्ड भी शानदार नजर आ रहा है. फिल्म में प्रभास राम और कृति सीता के रोल में हैं. टीजर में प्रभास और कृति की साथ में थोड़ी सी झलक दिखी. ये झलक ही टीजर का वो पार्ट है जो लोगों को पसंद आया है. प्रभास और कृति की यही दमदार केमिस्ट्री टीजर लॉन्च इवेंट में भी नजर आई. इसका सबूत देता एक वीडियो वायरल हो रहा है. प्रभास और कृति वीडियो में साथ में खड़े हैं. प्रेस से उनका इंट्रैक्शन चल रहा है. प्रभास को काफी गरमी लग रही है. कृति उनके साथ खड़ी हैं. वो अपना पसीना पोछ रहे हैं. 

फैंस को पसंद आई दोनों की जोड़ी

इस दौरान उनके बगल में खड़ीं कृति सेनन एक्टर को अपना दुपट्टा ऑफर करती हैं. शरमीले प्रभास ने दुपट्टा नहीं लिया. वे अपने हाथों से ही पसीना पोछते दिखे. इसके बाद कृति और प्रभास क्यूटली मुस्कुराते हुए दिखे. कृति का बाहुबली एक्टर प्रभास के लिए दिखा ये जेस्चर बेहद पसंद किया जा रहा है. प्रभास और कृति का ऐसा बॉन्ड देख फैंस की खुशी का मानो ठिकाना ही नहीं है. टीजर लॉन्च इवेंट में प्रभास व्हाइट कुर्ता-पायजामा में नजर आए. वहीं कृति सेनन ट्रैडिशनल लुक में दिखीं.

Advertisement

कब आएगी आदिपुरुष?

वैसे आपको ये बात याद दिलानी जरूरी है कि पिछले दिनों प्रभास और कृति के अफेयर की खबरें सामने आई थीं. कहा गया कि प्रभास और कृति फिल्म आदिपुरुष के सेट पर काफी करीब आए थे. प्रभास सेट पर वैसे तो कम बात करते हैं. मगर कृति से ढेर सारी बातें किया करते थे. दोनों एक दूसरे की कंपनी एंजॉय करते थे. प्रभास और कृति ने अभी तक डेटिंग की खबर पर रिएक्ट तो नहीं किया, लेकिन उनके लव एंगल से आदिपुरुष को फायदा जरूर मिलेगा. सैफ अली खान, कृति सेनन, प्रभास और सनी सिंह की ये मचअवेटेड फिल्म 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement