Advertisement

हॉलीवुड में काम करना चाहती हैं कृति सेनन, OTT सेंसरशिप पर बोलीं- भेदभाव नहीं होना चाहिए

बॉलीवुड की 'डीवा' कृति सेनन के लिए आईफा अवॉर्ड्स की शाम बेहद खास रही. उनकी बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू फिल्म 'दो पत्ती' ने भी अवॉर्ड्स जीते जिसकी एक झलक उन्होंने फैंस को अपने इंस्टाग्राम पर दी. शो से पहले कृति ने इंडिया टुडे/आजतक के साथ भी खास बातचीत की.

कृति सेनन कृति सेनन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

बॉलीवुड में जब भी अवॉर्ड्स सेरेमनी का आयोजन होता है, सभी फैंस उत्सुक रहते हैं. उन्हें ये जानने की बहुत इच्छा रहती है कि कौनसी फिल्म को कौनसा अवॉर्ड मिलने वाला है. क्या उसमें उनकी पसंदीदा फिल्म भी शामिल है और क्या अवॉर्ड मिलेगा या नहीं ये भी उनके मन में चलता है. हाल ही में 'पिंक सिटी' जयपुर में हुए 'आईफा अवॉर्ड्स' में फैंस के फेवरेट एक्टर्स और फिल्ममेकर्स को भी अवॉर्ड्स मिले. 

Advertisement

कृति सेनन संग आईफा में इंडिया टुडे/आजतक की बातचीत

बॉलीवुड की 'डीवा' कृति सेनन के लिए आईफा अवॉर्ड्स की शाम बेहद खास रही. उनकी बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू फिल्म 'दो पत्ती' ने भी अवॉर्ड्स जीते जिसकी एक झलक उन्होंने फैंस को अपने इंस्टाग्राम पर दी. शो से पहले कृति ने इंडिया टुडे/आजतक के साथ भी खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई सारे सवालों के भी जवाब दिए. एक्ट्रेस ने सेंसरशिप से लेकर साउथ में काम करने तक की भी बात की. 

जब कृति से पूछा गया कि वो हॉलीवुड के कौनसे एक्टर्स के साथ काम करना चाहेंगी? तो उन्होंने एक्टर रायन गॉस्लिंग और एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप का नाम लिया. कृति का कहना है कि दोनों एक्टर्स काफी टैलेंटेड हैं और वो उनके साथ एक बार स्क्रीन स्पेस शेयर जरूर करना चाहेंगी. बातों ही बातों में जब एक्ट्रेस से ओटीटी में सेंसरशिप आने का सवाल पूछा गया, तब उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी एक अलग राय रखी. 

Advertisement

एक्ट्रेस ने कहा, 'सेंसरशिप थिएटर्स के लिए होती है. जब हम डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर जाते हैं तो हम बाहर का भी कंटेंट देख सकते हैं. उसपर कोई सेंसरशिप नहीं है. तो अगर हम वो कंटेंट देख सकते हैं तो यहां का भी देख सकते हैं. इसमें हमें संतुलन लाने और सभी के लिए एक जैसा करने की जरूरत है. या तो आप एक प्लेटफॉर्म पर कुछ चीजें दिखाओ या मत दिखाओ. फिर चाहे वो कंटेंट इंडिया का हो या बाहर का, कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए.'

इस साउथ डायरेक्टर के साथ करना चाहती हैं काम

कृति सेनन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तेलुगु सिनेमा की फिल्म '1: नेनोक्काडिन' से की थी जिसे 'पुष्पा' फेम डायरेक्टर सुकुमार ने डायरेक्ट किया था. एक्ट्रेस ने कहा कि सुकुमार उनके पहले डायरेक्टर थे और अब वो उनके साथ दोबारा किसी फिल्म में काम करना चाहती हैं. वो साथ ही एस.एस.राजमौली की फिल्म में भी कास्ट होना चाहती हैं. 

कृति ने इसके बाद अपना फेवरेट साउथ एक्टर का भी नाम लिया. उन्होंने 'पुष्पा' एक्टर अल्लू अर्जुन का नाम लिया. कृति इस समय बॉलीवुड की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेसेज में से एक हैं. इन दिनों वो आनंद एल राय और धनुष के साथ फिल्म 'तेरे इशक में' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट नवंबर 2025 रखी गई है. इसे 'रांझणा' का स्पिरीचुअल सीक्वल बताया गया है.

स्टोरी इनपुट- दिपाली पटेल 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement