Advertisement

सोशल मीडिया पर असली दिखना चाहती हैं Kriti Sanon, बोलीं- शो ऑफ में नहीं विश्वास

कृति ने अपने जवाब में कहा कि वह जब देखती हैं कि कुछ बहुत ज्यादा हो रहा है तो वह रुक जाती हैं. उन्होंने कहा कि वह सोशल मीडिया पर भी अपने असली रूप में रहने में विश्वास रखती हैं. वह लोगों को यह आईडिया नहीं देना चाहतीं कि वह सोशल मीडिया पर अलग हैं और असल जिंदगी में कुछ और ही हैं. कृति के लिए सोशल मीडिया अपने फैंस से जुड़े रहने का जरिया है. 

कृति सेनन कृति सेनन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST
  • कृति को सोशल मीडिया पर दिखना है असली
  • डांसिंग से कृति को है प्यार
  • शो ऑफ करने में विश्वास नहीं रखतीं कृति सेनन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपने असली रूप में सोशल मीडिया पर दिखाने में विश्वास रखती हैं. आजतक एजेंडा 2021 में कृति सेनन ने बताया कि क्या वह एक कंट्रोल फ्रीक हैं. कृति से पूछा गया कि वह सोशल मीडिया पर कितनी एक्सपेरिमेंट करने में विश्वास रखती हैं. 

सोशल मीडिया पर दिखना है असली

कृति ने अपने जवाब में कहा कि वह जब देखती हैं कि कुछ बहुत ज्यादा हो रहा है तो वह रुक जाती हैं. उन्होंने कहा कि वह सोशल मीडिया पर भी अपने असली रूप में रहने में विश्वास रखती हैं. वह लोगों को यह आईडिया नहीं देना चाहतीं कि वह सोशल मीडिया पर अलग हैं और असल जिंदगी में कुछ और ही हैं. कृति के लिए सोशल मीडिया अपने फैंस से जुड़े रहने का जरिया है. 

Advertisement

असल जिंदगी में लिव इन या सरोगेसी को चांस देंगी कृति सेनन? दिया ये जवाब

उन्होंने कहा कि साल में उनकी पांच से ज्यादा फिल्में नहीं आ सकती हैं. ऐसे में वह बीच का समय फैंस से कनेक्ट करने में लगाती हैं. सोशल मीडिया के जरिए कृति सेनन फैंस को अपनी जिंदगी के एक हिस्से में जगह देती हैं. ऐसे में अगर वह ऐसा कर रही हैं तो कृति का अपने असल रूप में होना जरूरी है. वह इंस्टाग्राम रील्स के लिए दिखावा करने में विश्वास नहीं रखती हैं. 

डांसिंग से कृति को है प्यार

कृति सेनन को डांसिंग से भी काफी प्यार है. कृति ने बताया कि उन्हें डांस करना बेहद पसंद है. डांस वो चीज है, जो कृति सेनन को बचपन से पता था कि उन्हें पसंद है. एक्टिंग के बारे में उन्हें खास अंदाजा नहीं था. कृति ने यह भी कहा कि वह हमेशा 'अखियां मिलाऊं कभी अखियां चुराऊं' गाने पर डांस किया करती थीं. कृति को डांस करते हुए फिल्मों के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी कई बार देखा गया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement