Advertisement

तो क्या कृति सेनन की मिमी डिजिटल पर होगी रिलीज? नया पोस्टर रिलीज

कृति सेनन जल्द ही मिमी फिल्म में एक सेरोगेट मां की भूमिका निभाती नजर आने वाली हैं. फिल्म बनकर तैयार है और इसके डिजिटल रिलीज को लेकर अफवाहों का बाजार भी गर्म है. हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से ऑफिश‍ियल बयान जारी नहीं किया गया है.

कृति सेनन कृति सेनन
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 08 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST
  • कृति सेनन की मिमी होगी डिजिटल पर रिलीज?
  • पोस्टर रिलीज कर फैंस को चिढ़ा रही हैं कृति

कोरोना काल ने फिल्मों की थिएटर रिलीज पर ग्रहण लगा दिया है. यही वजह है बड़ी-बड़ी फिल्में थिएटर रिलीज का इंतजार छोड़ अब डिजिटल प्लेटफॉर्म का सहारा ले रही हैं. जब कृति सेनन ने अपनी अपकमिंग फिल्म मिमी का मूविंग पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किया, तो इस फिल्म की भी डिजिटल रिलीज के कयास लगाए जाने लगे.

कृति ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की अपडेट को लेकर एक छोटा सा क्लिप पोस्ट किया है. हालांकि इस क्लिप को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे फैंस को टीज कर रही हैं. पोस्टर रिलीज करने के साथ कृति कैप्शन में लिखती हैं, 'इस जुलाई, सामान्य से असाधारण की उम्मीद करें.'

Advertisement

दिलीप कुमार को पाकिस्तान में दी गई श्रद्धांजलि, पुश्तैनी घर पर पढ़ी गई नमाज

मिमी ओटीटी पर हो सकती है रिलीज!

कृति के इस पोस्ट से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस महीने फिल्म की रिलीज को लेकर जरूरी घोषणा कर सकती हैं. अटकलें यह भी  हैं कि फिल्म अब थिएटर के बजाय ओटीटी का सहारा लेकर डिजिटल रिलीज हो सकती है. जून महीने में फैंस संग आस्क मी एनिथिंग सेशन के दौरान कृति ने मिमी के रिलीज से जुड़े सवालों पर कहा था, 'बहुत जल्द ही इसे रिलीज करने की योजना है.' तब से फैंस यही अनुमान लगा रहे हैं कि फिल्म उन्हें थिएटर में देखनी है या डिजिटल रिलीज होगी. 

दूसरी बार मां बनने जा रहीं ब्लैक विडो फेम स्कारलेट जॉनसन! चर्चा में प्रेग्नेंसी न्यूज

फैंस के सामने नए अवतार में दिखेंगी कृति

Advertisement

फिल्म मिमी की बात करें, तो फिल्म में कृति एक सरोगेट मदर का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं. एक इंटरव्यू के दौरान अपने किरदार को लेकर कृति ने बताया था, 'फिल्म में वे ऐसी लड़की की भूमिका में है, जो एक्ट्रेस बनने का ख्वाब देखती है. वो एक छोटे से गांव मांडवा की फेमस डांसर हैं. एक कपल से मुलाकात के बाद कृति सरोगेसी का फैसला लेती है. इस फैसले से उसकी जिंदगी बदल जाती है.' बता दें, कृति ने इस किरदार के लिए अपना वजन भी बढ़ाया था. अब कृति वापस शेप में हैं. फैंस इसमें कृति को एक नए अवतार में देखेंगे.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement