Advertisement

JugJugg Jeeyo: करण जौहर के बाद वरुण धवन पर KRK ने साधा निशाना, बोले- एक्टिंग के लिए मिलने चाहिए थे 2 रुपये

अबतक 'जुग जुग जियो' ने 56 करोड़ तक की कमाई कर ली है. पूरे हफ्ते फिल्म सक्सेसफुली बॉक्स ऑफिस पर रन हुई है. कहा जा रहा है कि यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती है. इस साल 'भूल भुलैया 2' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' पहले से ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हैं.

केआरके, वरुण धवन केआरके, वरुण धवन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST
  • केआरके ने इस बार साधा वरुण पर निशाना
  • करण जौहर की भी उड़ा चुके हैं खिल्ली

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' के बाद क्रिटिक्स की नजर वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'जुग जुग जियो' पर थी. इस फैमिली ड्रामा फिल्म का प्रमोशन पूरी स्टार कास्ट ने जोरों-शोरों से किया था. न जाने कितनी सिटीज में जाकर इन्होंने फिल्म को प्रमोट किया था. मीडिया से रूबरू हुए थे. सिर्फ इतना ही नहीं, इस फिल्म से नीतू कपूर ने भी फिल्मों में कमबैक किया. जिन लोगों ने इस फिल्म को देखा है, उन्हें मनीष पॉल और अनिल कपूर का ह्यूमर काफी पसंद आया है. हालांकि, फिल्म के रिव्यूज पर अगर गौर किया जाए तो वह काफी मिक्स्ड हैं. 

Advertisement

अबतक 'जुग जुग जियो' ने 56 करोड़ तक की कमाई कर ली है. पूरे हफ्ते फिल्म सक्सेसफुली बॉक्स ऑफिस पर रन हुई है. कहा जा रहा है कि यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती है. इस साल 'भूल भुलैया 2' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' पहले से ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हैं. दोनों ही फिल्में हिट साबित हुई हैं, लेकिन एक्टर-फिल्म क्रिटीक और ट्रेड एनालिस्ट केआरके (कमाल आर खान) के आंकड़ें कुछ और ही कहते हैं. 

केआरके का ट्वीट वायरल
केआरके का कहना है कि फिल्म ने 40 करोड़ से थोड़ी ज्यादा कमाई कर ली जो उम्मीद से ज्यादा है. जबकि ऐसा कहा जा रहा था कि यह फिल्म 40 करोड़ भी कमा ले, गनीमत होगी. केआरके ने मेकर्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने ही आंकड़ों और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में घपला किया है. इसी बीच केआरके ने एक पोल किया, जिसमें उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या फिल्म में वरुण धवन की एक्टिंग के लिए उन्हें 25 करोड़ रुपये दिए जाने चाहिए थे? अगर नहीं तो कितने करोड़ ऑफर होने चाहिए थे. 

Advertisement

केआके ने पोल में विकल्प रखे, 2 रुपये, एक करोड़, दो करोड़ या चार करोड़. 65 फीसदी लोगों ने 2 रुपये कहा. इसके बाद इन आंकड़ों को शेयर करते हुए केआरके ने लिखा, "यह सर्वे रिजल्ट है. 65 फीसदी लोगों को लगता है कि वरुण धवन की फीस 2 रुपये होनी चाहिए थी. सही बात भी है." ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब केआरके बॉलीवुड सेलेब्स पर, फिल्म की कहानी, निर्देशन और एक्टिंग के साथ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर निशाना साध रहे हों. इससे पहले भी वह कई बार ऐसा करते नजर आ चुके हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement