Advertisement

Hijab Controversy: हिजाब विवाद पर बोले KRK, मेरी पत्नी-बेटी हिजाब या बुर्का नहीं पहनती...

फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सेलेब्स ने अभी तक इस विवाद पर चुप्पी साधी हुई है. किसी ने रिएक्ट नहीं किया है. इसे लेकर बी-टाउन के सुपरस्टार्स की लोगों ने आलोचना भी की है. देखना होगा उनकी तरफ से सियासी बन चुके इस मुद्दे पर कोई रिएक्शन आता भी है कि नहीं.

केआरके केआरके
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST
  • केआरके की बेटी नहीं पहनती हिजाब
  • हिजाब विवाद पर सेलेब्स के रिएक्शन

कर्नाटक के कॉलेज में हिजाब को लेकर छिडे़ विवाद ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच रखा है. बॉलीवुड गलियारों में भी हिजाब विवाद की गूंज दिख रही है. हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. हमेशा कंट्रोवर्सी में रहने वाले कमाल राशिद खान (केआरके) ने हिजाब विवाद पर अपनी राय रखी है.

हिजाब विवाद पर केआरके का रिएक्शन
केआरके ने ट्वीट कर लिखा- मेरी पत्नी और बेटी हिजाब या बुर्का नहीं पहनती हैं. मैं मानता हूं कि लड़कियों को स्कूल और कॉलेज में बुर्का नहीं पहनना चाहिए. लेकिन फिर भी ये लड़कियों की चॉइस होनी चाहिए वो जो भी पहनना चाहती हैं. किसी को भी खाने और कपड़े को लेकर फोर्स नहीं करना चाहिए. केआरके के  इस रिएक्शन को लोगों का मिला जुला रिस्पॉन्स  मिल रहा है.

Advertisement

Badhaai Do Review: राजकुमार राव-भूमि पेडनेकर का कमाल, कॉमेडी के साथ इमोशंस से भी भरी है फिल्म
 

जावेद अख्तर ने प्रदर्शनकारियों से पूछा था ये सवाल
इससे पहले जावेद अख्तर ने ट्वीट कर हिजाब विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने वायरल वीडियों में बुर्का पहनी लड़की को धमकाते लोगों की मर्दानगी पर सवाल उठाए थे. जावेद अख्तर ने लिखा था- मैं कभी बुर्का और हिजाब के फेवर में नहीं रहा. मैं अभी भी अपने स्टैंड पर कायम हूं. लेकिन साथ ही मैं उन लड़कियों के छोटे ग्रुप को डराने धमकाने की कोशिश करने वाले गुंडों की निंदा करता हूं. क्या ये उनके हिसाब से मर्दानगी है. ये अफसोसजनक है.

Rakhi Sawant Shocking Statement: राखी सावंत की शादी में दरार! ड्रामा क्वीन का शॉकिंग बयान, 'हम कपल नहीं, अच्छे दोस्त हैं'
 

Advertisement

कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स ने हिजाब विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. इनमें दिव्या अग्रवाल, रिचा चड्ढा, स्वरा भास्कर, ओनिर, उर्फी जावेद जैसे सितारे शामिल हैं. फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सेलेब्स ने अभी तक इस विवाद पर चुप्पी साधी हुई है. किसी ने रिएक्ट नहीं किया है. इसे लेकर बी-टाउन के सुपरस्टार्स की लोगों ने आलोचना भी की है. देखना होगा उनकी तरफ से सियासी बन चुके इस मुद्दे पर कोई रिएक्शन आता भी है कि नहीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement