Advertisement

खुद को मीका सिंह का बाप मानते हैं KRK, बोले- टकराने से पहले सौ बार सोचना

सोशल मीडिया पर मीका सिंह और कमाल आर खान (केआरके) की लड़ाई से हर कोई वाकिफ है. पिछले दिनों ही मीका ने केआरके को चैलेंज करते हुए सॉन्ग रिलीज किया था. अब उसके जवाब में केआरके ने भी अपनी कमर कस ली है.

मिका सिंह और केआरके मिका सिंह और केआरके
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 18 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • व्यूवरशिप को लेकर केआरके मीका पर कसा तंज
  • इंडस्ट्री वालों को दी चेतावनी, कहा मीका को काम न दें
  • अब मीका के गाने के जवाब में केआरके भी ला रहे हैं गाना

पिछले कुछ समय में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह और कमाल आर खान(केआरके) के बीच जंग छिड़ी है. एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने के बाद, अब दोनों क्रिएटिवली एक दूसरे को चैलेंज कर रहे हैं. हाल ही में केआरके के हरकतों से तंग आकर मीका ने 'कुत्ता सॉन्ग' बना डाला था. इस गाने पर रियेक्ट करते हुए केआरके ने 'हवस का पुजारी' नाम से अपना एक वीडियो अपलोड किया था. जहां वे मीका को जमकर गाली दे रहे हैं. अब केआरके ने खुद को मीका का बाप बताया है. 

Advertisement

व्यूवरशिप को लेकर कसा तंज 

अपने कुछ ट्वीट्स के जरिए केआरके मीका को चेतावनी देते हैं कि उनसे न उलझें. इतना ही नहीं उन्होंने वीडियोज की व्यूज की तुलना करते हुए खुद को मीका पर भारी बताया है. केआरके अपनी ट्वीट्स में लिखते हैं कि 6 दिन में केवल 2.3 मिलियन लोगों ने ही सिंगर मीका सिंह के गानों को देखा और वहीं 2.4 मिलियन लोगों ने पिछले 72 घंटे में मेरा वीडियो हवस का पुजारी देख लिया. आ गया स्वाद? अब आगे से मुझसे टकराने से पहले सौ बार सोच लेना.

प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को जब गे से शादी करने की मिली नसीहत, यूं किया था रिएक्ट

इसके साथ ही केआरके भी मीका को डेडिकेट करते हुए एक सॉन्ग रिलीज करने की घोषणा की है. अपनी अगली ट्वीट पर केआरके लिखते हैं, जल्द ही मीका पर गाना रिलीज होगी, जिसे मीका सिंह को डेडिकेट किया गया है. जैसी करनी वैसी भरनी.

Advertisement

इंडस्ट्री वालों से कहा, मीका को काम न दें

हालांकि केआरके यहां भी नहीं रुकते हैं. उनके ज्यादातर ट्वीट मीका सिंह को ही लेकर हैं. इस बीच उन्होंने इंडस्ट्री के सभी डायरेक्टर्स और म्यूजिक कंपनी से दरख्वास्त की है कि मीका को फ्यूचर में गाना नहीं दें. अगर कोई ऐसा करता है, तो उन्हें केआरके अपना पर्सनल दुश्मन समझेंगे.

पहली फिल्म में मिला 'मनहूस' का तमगा, 12 फिल्मों से हाथ धो बैठी थीं विद्या बालन

बता दें, इस लड़ाई की शुरुआत मीका के एक विवादित बयान से हुई थी. दरअसल मीका ने सलमान और केआरके बीच चल रही लड़ाई पर अपना बयान देते हुए कहा था कि वे बजाय कोई कोर्ट केस के केआरके को थप्पड़ जड़ना ज्यादा पसंद करेंगे. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement