
केआरके सोशल मीडिया पर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. वे यूट्यूब पर अपना खुद का चैनल चलाते हैं और उसके माध्यम से बॉलीवुड की फिल्मों के रिव्यूज भी करते हैं. कुछ समय पहले उन्होंने सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे का रिव्यू किया. ये रिव्यू निगेटिव था और सलमान खान के फैंस उनके इस रिव्यू से भड़के हुए नजर आए. इतना ही नहीं केआरके की बाकी हरकतों के चलते सलमान खान की तरफ से उनपर मानहानी का केस भी दायर किया गया था. अब केआरके ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है और सलमान खान से माफी भी मांगी है.
सलमान से केआरके ने मांगी माफी
केआरके ने ट्विटर पर दो ट्वीट्स के माध्यम से अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि- प्यारे सलमान खान. मैंने अपनी तरफ से आपके ऊपर बनाए हुए अपने सभी वीडियो डिलीट कर दिए हैं. मेरा मकसद आपके या किसी की भी भावनों को आहत करना नहीं है. मैं कोर्ट में आपके खिलाफ केस लड़ना जारी रखूंगा. अब मैं आपकी फिल्मों का रिव्यू तभी करूंगा जब मुझे कोर्ट से परमीशन मिलेगी. भविष्य के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.
केआरके ने आगे लिखा कि- अगर मुझसे कोई वीडियो छूट गया है तो आपकी टीम मुझे सूचित कर सकती है. अगर कोई बचा हो तो मुझे बता दीजिएगा मैं उसे भी डिलीट कर दूंगा. बता दें कि केआरके ने जब राधे का निगेटिव रिव्यू किया था उस दौरान खूब हंगामा हुआ. सलमान खान के फैंस इस रिव्यू पर काफी खफा नजर आए थे.
एक्ट्रेस पायल रोहतगी गिरफ्तार, सोसायटी में झगड़ा और चेयरमैन को धमकी देने का आरोप
कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई सलमान की राधे
सलमान खान की फिल्म राधे की बात करें तो इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, मगर ईद के मौके पर रिलीज हुई ये फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह बना पाने में नाकामियाब रही. फिल्म में सलमान खान के अपोजिट दिशा पाटनी नजर आई थीं. इसके अलावा जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी अहम रोल में थे.