Advertisement

KRK का दावा, Aamir Khan की 'लाल सिंह चड्ढा' होगी फ्लॉप, सुपरस्टार का करियर होगा खत्म

KRK: केआरके को हर एक्टर को ट्रोल करना बेहद पसंद है. हर फिल्म पर वह निशाना साधते नजर आते हैं. इस साल तो कोई फिल्म ऐसी नहीं गई है जो थिएटर में रिलीज हुई हो और केआरके ने उसकी धज्जियां न उड़ाई हों.

आमिर खान, केआरके आमिर खान, केआरके
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

KRK tweet Aamir Khan: कमाल आर खान (Kamaal R Khan) वापस आ गए हैं, उसी के साथ, जिसके लिए वह हमेशा से ही मशहूर रहे हैं. आपका वक्त खराब किए बिना हम आपको बता दें कि केआरके हर उस फिल्म को टारगेट करते हैं जो रिलीज होने वाली होती है या फिर हो चुकी होती है. इस बार केआरके ने सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) पर निशाना साधा है. आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) रिलीज होने वाली है. केआरके ने आमिर खान पर निशाना साधते हुए उन्हें 'लाल सिंह बुड्ढा' बता दिया है. केआरके एक अलग ही दावा कर रहे हैं. उनका कहना है कि फिल्म को लेकर उन्हें बहुत सारे निगेटिव कॉमेंट्स रिसीव हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह फिल्म बहुत बड़ी फ्लॉप होगी और डिजास्टर अलग. 

Advertisement

केआरके ने किया ट्वीट
केआरके को हर एक्टर को ट्रोल करना बेहद पसंद है. हर फिल्म पर वह निशाना साधते नजर आते हैं. इस साल तो कोई फिल्म ऐसी नहीं गई है जो थिएटर में रिलीज हुई हो और केआरके ने उसकी धज्जियां न उड़ाई हों. केआरके ने नया ट्वीट किया है, जिसमें साफ तौर पर आमिर खान के लिए उन्होंने लिखा है कि 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद सुपरस्टार का करियर खत्म हो जाएगा. 

केआरके ने 9 जुलाई की सुबह में ट्वीट कर लिखा, "मुझे इतने सारे निगेटिव कॉमेंट्स आ रहे हैं लाल सिंह चड्ढा को लेकर कि हर रोज इन्हें पढ़ पाना मेरे लिए मुश्किल हो रहा है. तो मुझे ऐसा लगता है कि आमिर खान को अपनी यह फिल्म रिलीज ही नहीं करनी चाहिए. यह बहुत बड़ी डिजास्टर फिल्म होगी और आमिर खान का इससे करियर भी खत्म हो जाएगा."

Advertisement

हालांकि, कमाल आर खान का यह ट्वीट आमिर खान के फैन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया है. उन्होंने केआरके का कच्चा चिट्ठा निकालते हुए उनपर निशाना साधा. एक यूजर ने लिखा कि केआरके, तुम हो कौन. वही न, जिसने अपने करियर में केवल एक फिल्म बनाई है. देशद्राही, जो अबतक की सबसे बकवास फिल्म है. इसके अलावा एक यूजर ने केआरके का गणित ठीक करते हुए कहा कि क्या तुम जानते भी हो कि आमिर खान की कितनी फिल्में ऐसी रही हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. सिर्फ आमिर खान के नाम से ही मूवी चलती है, क्योंकि ऑडियन्स आमिर खान की फिल्म देखने थिएटर में ज्यादा जाती है. आमिर खान की फिल्में हर रोज टीवी पर भी आती हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement