Advertisement

KRK ने खाली थियेटर में अकेले बैठकर देखी Samrat Prithviraj, बोले- अक्षय को शर्म आनी चाहिए

केआरके का दावा है कि ये फिल्म पृथ्वीराज चौहान की तारीफ करने की बजाय उनकी बेइज्जती करने के लिए बनाई गई. केआरके बोले प्रोपेगेंडा बुरी तरह फेल हो रहा है. पब्लिक झांसे में नहीं आई, पहले दिन फिल्म डिजास्टर रही. उन्होंने बताया कि पृथ्वीराज का पहला शो जब वे देखने गए थे तो थियेटर खाली था.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST
  • केआरके का अक्षय पर हमला
  • सम्राट पृथ्वीराज का उड़ाया मजाक
  • केआरके को नहीं पसंद आई फिल्म

अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. मूवी को पब्लिक बेहद पसंद कर रही है. फिल्म में अक्षय कुमार के काम की तारीफ हो रही है. लेकिन मोस्ट कंट्रोवर्सियल क्रिटिक कमाल राशिद खान इससे इत्तेफाक नहीं रखते. केआरके के मुताबिक, सम्राट पृथ्वीराज के शोज हाउसफुल नहीं बल्कि खाली जा रहे. फिल्म को लेकर प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा.

Advertisement

केआरके को कैसी लगी फिल्म?

केआरके ने ट्वीट कर बताया कि पृथ्वीराज का पहला शो जब वे देखने गए थे तो थियेटर खाली था. उन्होंने अकेले बैठकर ये मूवी देखी. वे बोले- प्रोपगेंडा ओवरसीज मार्केट में काम नहीं करता. इस ट्वीट के साथ केआरके ने खाली हॉल की फोटो भी शेयर की. केआरके ने खाली थियेटर की एक और फोटो शेयर कर बताया  कि उनका दोस्त दूसरे थियेटर में ये फिल्म देखने गया था. उसने भी अकेले ये शो देखा.

ब्लैक टॉप, ब्लू जीन्स में दिखा Suhana Khan का सिंपल अंदाज, शेयर कीं गॉर्जियस फोटोज

केआरके ने एक शख्स के ट्वीट पर भी कमेंट किया जिसमें उनसे बताया कि उसका मॉर्निंग शो कैंसल हो गया क्योंकि शो की बस 4 टिकटें ही बिकी थीं. केआरके ने कहा कि दोपहर के शोज में भी खास ग्रोथ देखने को नहीं मिल रही है. प्रोपेगेंडा बुरी तरह फेल हो रहा है. पब्लिक झांसे में नहीं आई, पहले दिन फिल्म डिजास्टर रही. 

Advertisement

केआरके ने लिखा- अक्षय कुमार को ऐसी फिल्म करने पर शर्म आनी चाहिए. जहां उन्हें अपने भाई की बेटी को उससे शादी करने के लिए किडनैप करना पड़ा. भाई की बेटी अपनी बेटी की तरह होती है. बेटी अपने पिता की इज्जत नहीं करती. ये गंदी फिल्म है. केआरके कहते हैं फिल्म पर तो हंसोगे ही, पृथ्वीराज की मौत पर भी हंसोगे. ऐसी शानदार कॉमेडी फिल्म बनाने के लिए डायरेक्टर को सैल्यूट.

Aashram 3 में बॉबी देओल संग ईशा के इंटीमेट सीन्स की चर्चा, शूट करते वक्त क्या हुआ?

केआरके का दावा है कि ये फिल्म पृथ्वीराज चौहान की तारीफ करने की बजाय उनकी बेइज्जती करने के लिए बनाई गई. उनके मुताबिक, पृथ्वीराज को मूवी में लुक्खा दिखाया गया ना कि एक योद्धा. केआरके के इन ट्वीट्स से साफ जाहिर है कि उन्हें ये फिल्म बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है. खैर, केआरके के रिव्यूज उनकी पर्सनैलिटी की ही तरह शॉकिंग होते हैं. अब ये फैसला आप पर है केआरके के रिव्यू पर भरोसा कर थियेटर में अक्षय की फिल्म देखने जाते हैं या नहीं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement