Advertisement

मानहानि केस के बाद सलमान से डरे KRK, बोले- नहीं करूंगा उनकी फिल्मों का रिव्यू

सलमान खान की शिकायत के बाद केआरके ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. ये भी कहा कि आगे से वे सलमान खान की किसी फिल्म का रिव्यू नहीं करेंगे. बता दें, सलमान खान ने केआरके के खिलाफ मुंबई कोर्ट में राधे का निगेटिव रिव्यू करने पर मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है.

केआरके-सलमान खान केआरके-सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान को सलमान खान से पंगा लेना भारी पड़ गया है. वैसे तो वे कई बार सलमान की फिल्म या गानों की पब्लिकली आलोचना कर चुके हैं. लेकिन राधे का निगेटिव रिव्यू करने पर अब सलमान खान ने केआरके को आड़े हाथों ले ही लिया है. सलमान खान ने केआरके के खिलाफ मुंबई कोर्ट में मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है. सलमान खान के इस एक्शन के बाद केआरके का भी रिएक्शन आया है.

Advertisement

सलमान की शिकायत पर क्या है केआरके का जवाब?
सलमान खान की शिकायत के बाद केआरके ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. ये भी कहा कि आगे से वे सलमान खान की किसी फिल्म का रिव्यू नहीं करेंगे. अपने पहले ट्वीट में केआरके ने लिखा- डियर सलमान खान, ये मानहानि केस आपकी हताशा और निराशा का सबूत है. मैं अपने फॉलोअर्स के लिए रिव्यू करता हूं और अपना काम कर रहा हूं. मुझे आपकी फिल्मों के रिव्यू करने से रोकने के बजाय, आपको कुछ अच्छी फिल्में बनानी चाहिए. मैं सच्चाई के लिए लड़ता रहूंगा. थैंक्यू. 

दूसरे ट्वीट में केआरके के तेवर नरम पड़ते दिखे. उन्होंने लिखा- मैं ये पहले भी कई बार कह चुका हूं कि अगर कोई एक्टर और प्रोड्यूसर नहीं चाहता कि मैं उसकी फिल्म का रिव्यू करूं तो मैं नहीं करता. राधे का रिव्यू करने पर सलमान खान ने मेरे खिलाफ मानहानि का केस किया मतलब ये कि वे मेरे रिव्यू से काफी ज्यादा इफेक्ट हो रहे हैं. इसलिए अब से मैं उनकी फिल्मों के रिव्यू नहीं करूंगा. 

Advertisement

जब सोनू निगम ने लगाई थी राहुल वैद्य की क्लास, वायरल हो रहा थ्रोबैक वीडियो
 

इसके बाद केआरके ने तीसरे ट्वीट में लिखा- आदरणीय सलीम खान साहब, मैं यहां सलमान खान का करियर और फिल्म को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं हूं.  मैं फन के लिए फिल्मों का रिव्यू करता हूं. अगर सलमान को मेरे रिव्यू से परेशानी है तो मैं नहीं करूंगा रिव्यू अब. अगर उन्होंने पहले कहा होता तौ मैं रिव्यू नहीं करता.

दिलीप जोशी को जेठालाल ने कराया घर-घर मशहूर, कैसे मिला था ये आइकॉनिक रोल
 

इसके बाद केआरके लिखते हैं- इसलिए मेरे खिलाफ मानहानि का केस करने की कोई जरूरत नहीं है. सलीम सर, मैं किसी को दुख नहीं पहुंचाना चाहता. इसलिए मैं भविष्य में उनकी फिल्मों का रिव्यू नहीं करूंगा, प्लीज उनसे कहिए कि केस को आगे ना बढ़ाएं. मैं अपने रिव्यू डिलीट कर दूंगा अगर आप चाहे तो. थैंक्यू सलीम साहब. अब केआरके के नरम पड़े तेवर के बाद देखना होगा कि सलमान खान क्या एक्शन लेते हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement