Advertisement

KRK ने नहीं किया हसीन दिलरुबा का रिव्यू, तापसी-विक्रांत को बताया C ग्रेड एक्टर्स

खुद को नंबर 1 क्रिटिक का तमगा देने वाले केआरके आजकल ज्यादा ही सुर्खियों में छाए हुए हैं. सलमान खान, मीका सिंह और विंदू दारा सिंह से पंगा लेने के बाद भी केआरके चुप बैठने का नाम नहीं ले रहे हैं. वे आए दिन किसी ना किसी सेलेब्स से उलझ रहे हैं. देखते हैं केआरके के इन कमेंट्स पर हसीन दिलरुबा की टीम का क्या रिएक्शन आता है.

तापसी पन्नू-केआरके तापसी पन्नू-केआरके
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST
  • KRK ने नहीं किया हसीन दिलरुबा का रिव्यू
  • तापसी-विक्रांत को बताया सी ग्रेड एक्टर्स
  • विवादों में छाए हुए हैं केआरके

2 जुलाई को तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी, हर्षवर्धन राणे की फिल्म हसीन दिलरुबा नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन कमाल राशिद खान, जो कि अपने रिव्यूज के लिए ही फेमस हैं, उन्होंने इस मूवी का रिव्यू नहीं किया है. केआरके ने इसकी वजह बताते हुए फिल्म और उसके एक्टर्स को सी ग्रेड का बताया है.

Advertisement

केआरके ने बताई हसीन दिलरुबा का रिव्यू ना करने की वजह

केआरके को फैंस की तरफ से हसीन दिलरुबा का रिव्यू करने के रिक्वेस्ट आ रहे थे. लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया. उनका कहना है कि वे सी ग्रेड फिल्में के सी ग्रेड एक्टर्स को रिव्यू नहीं करते. केआरके ने ट्वीट कर लिखा- कई लोगों ने मुझे हसीन दिलरुबा का रिव्यू करने को कहा. पहली बात ये कि मुझे नहीं पता ये फिल्म कब रिलीज हो रही है और कहां. दूसरी बात ये कि मैं सी ग्रेड फिल्मों के सी ग्रेड एक्टर्स को रिव्यू नहीं करता हूं. क्योंकि मैं मैं मैं डॉक्टर केआरके दुनिया का नंबर 1 क्रिटिक हूं.

प्यार के लिए इन एक्टर्स ने तोड़ी मजहब की दीवार, शादी कर बदला अपना धर्म
 

इससे पहले केआरके ने विद्या बालन की फिल्म शेरनी का रिव्यू करने से मना कर दिया था. इसकी वजह बताते हुए केआरके ने कहा था- मैं ऐसी छोटी फिल्में ना देखता हूं और ना ही इनके रिव्यू करता हूं, इनके बारे में बात भी नहीं करता. क्योंकि मैं द ब्रैंड केआरके हूं जो कि दुनिया का नंबर वन क्रिटिक है.

Advertisement

डेब्यू को तैयार महाभारत के 'दुर्योधन' के बेटे, रामायण की सीता संग आएंगे नजर
 

खुद को नंबर 1 क्रिटिक का तमगा देने वाले केआरके आजकल ज्यादा ही सुर्खियों में छाए हुए हैं. सलमान खान, मीका सिंह और विंदू दारा सिंह से पंगा लेने के बाद भी केआरके चुप बैठने का नाम नहीं ले रहे हैं. वे आए दिन किसी ना किसी सेलेब्स से उलझ रहे हैं. देखते हैं केआरके के इन कमेंट्स पर हसीन दिलरुबा की टीम का क्या रिएक्शन आता है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement